
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदेय स्थलों के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदेय स्थलों के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों का किया निरीक्षण
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर।
जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु हवाई पट्टी तथा एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर से विधानसभा वार मतदेय स्थलों के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टियों की रवानगी, टीमों को सामग्री वितरण एवं अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पोलिंग पार्टियों की रवानगी सोशल डिस्टेंसिंग कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए कराया गया। पोलिंग पार्टियों को मास्क, सेनीटाइजर ग्लैप्स आदि सामग्री के साथ रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अधिक से अधिक अपना मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List