
देश संविधान से चलता है तानाशाही से नही : सुशील पासी
देश संविधान से चलता है तानाशाही से नही : सुशील पासी
बछरावां,रायबरेली।
बछरावां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी ने सोमवार को बछरावां विधानसभा क्षेत्र के हलोर में नुक्कडसभा को सम्बोधित करते हुए कहा देश में तानाशाही राज चल रहा है। इस तानाशाही के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस ही लडाई लड रही है। उन्होने कहाकि देश सविधान से चलेगा न की भाजपा की तानाशाही से, उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने हमें कांग्रेस का सिपाही बनाकर बछरावां विधानसभा की बागडोर सौंपी है।
जिस तरह से कांग्रेस अभी किसानो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है उसी तरह सरकार बनने के बाद भी कांग्रेस किसानों ,मजदूरों,नवजवानों, युवाओं के साथ खड़ी रहेगी, सबके हितों के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होने कहाकि मैंने 22 साल जनता की सेवा की है और आगे भी करता रहूँगा। हर जाति हर मजहब, हर वर्ग के साथ के साथ रहा हूं और हमेशा सबके लिए काम करता रहूंगा, सबकी चिंता करता रहूंगा।
उन्होने कहाकि 22 सालों से जनता के बीच रहकर गांव-गांव जा रहा हूँ हमेशा सबके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहता हूं, कभी किसी का अहित नही किया। अगर कोई व्यक्ति कह देगा सुशील पासी ने किसी का अहित किया है, कोई प्रधान, कोई कोटेदार, कोई अगडा, पिछड़ा या किसी भी जाति धर्म का कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिलेगा जो कह दे कि उसके साथ सुशील पासी ने कभी अन्याय अथवा अहित किया हो।
उन्होने कहाकि मुझे पूरा भरोसा है कि बछरावां की जनता इस बार पढ़े लिखे प्रत्यशी को चुनेगी और मेरे साथ न्याय करेगी। आशा ही नही बल्कि भरोसा है कि विधानसभा की सम्मानित जनता अपना बहुमूल्य वोट,सपोर्ट आशीर्वाद देकर हमें भारी मतों से विजयी बनायेगी। इस मौके पर प्रदीप चौधरी अध्यक्ष, भरत कुमार उपाध्यक्ष, राम सागर चौधरी, होशिका प्रसाद तिवारी, सूरज प्रसाद, आशीष, बीना मिश्रा, राजेंद्र सिंह,सचिन ,कन्हैया लाल, रामप्रकाश पासी ,रमेश गौतम, बाला दिन पासी ,अंकित सिंह ,मिथिलेश यूनिस, उदल आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List