10 से 17 फरवरी के बीच कार्मिकों को मिलेगा मतदान का अवसर

10 से 17 फरवरी के बीच कार्मिकों को मिलेगा मतदान का अवसर

10 से 17 फरवरी के बीच कार्मिकों को मिलेगा मतदान का अवसर

 द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को मताधिकार का मौका मिलेगा। मतदान के लिए प्रशिक्षण केंद्र पर ही फैसिलिटेशन सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार 10 से 17 फरवरी के बीच मतदान कार्मिक मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत जिले में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा होने के बाद द्वितीय चरण की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान ही मतदान कार्मिकों, बीएलओ, पुलिस कर्मी, होमगार्ड, वाहन चालक, परिचालक, वीडियोग्राफर और सफाई कर्मी मतदान करेंगे। द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को डाक मतपत्र और निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरन नगर स्थित एसवीएम इंटर कालेज में मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान के लिए यहां फैसिलिटेशन सेंटर बनाए जाएंगे। जहां ईडीसी व डाकमत पत्र और मतदाता पहचान पत्र के जरिए वह मतदान करेंगे। मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को भी फैसिलिटेशन सेंटर में मौजूद रहने का अवसर दिया जाएगा।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel