
पूर्व एमएलसी ने पुवायां और बण्डा सपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
पूर्व एमएलसी ने पुवायां और बण्डा सपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने पुवायां से सपा प्रत्याशी उपेन्द्र पाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जयेश प्रसाद ने उपस्थित सभी लोगो से उपेन्द्र पाल सिंह को भारी मतों से जितवाकर सदन भेजने की अपील की।पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद पुवायां पहुंचे। जहां सपा प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह समेत कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। तत्पश्चात जयेश प्रसाद ने फीता काटकर उपेन्द्र पाल सिंह के पुवायां-शाहजहाँपुर मार्ग पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
इसके बाद बण्डा में पुवायां बण्डा मार्ग पर भी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ उनके हाथों से किया गया। इस मौके पर जयेश प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए पुवायां से भी सपा ल विधायक बनाना है। उन्होंने सभी से उपेन्द्र पाल को 50 हजार वोटों से जितवा कर सदन भेजने की अपील की। इस अवसर पर प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि वह लंबे समय से पुवायां में रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं। पुवायां के लोगो ने उन्हें भरपूर्ण सहयोग और सम्मान दिया है। विधायक बनने के बाद सभी के मान सम्मान के साथ क्षेत्र के विकास करवाने का काम करेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List