अंकित शुक्ला ने एक मुहिम शुरू किया कहा कि आर्मी भर्ती नहीं तो वोट नही
अंकित शुक्ला ने एक मुहिम शुरू किया कहा कि आर्मी भर्ती नहीं तो वोट नही
कानपुर लखनऊ हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि 2019 से सेना भर्ती ना होने से युवाओं में निराशा देखते हुए अंकित शुक्ला ने एक मुहिम शुरू किया टि्वटर फेसबुक व्हाट्सएप पर कहां की भर्ती नहीं तो पोर्ट नहीं और नहीं क्योंकि सरकार हम सभी युवाओं के भविष्य को ध्यान में ना रखते हुए अपने अपने चुनाव में लगी हुई है और हमारे भविष्य को ध्यान में ना रखते हुए निर्णय नहीं ले रही है अगर सेना भर्ती ना कराई गई तो टूटेगा लाखों युवाओं का देश सेवा का सपना सेना में जाने वाले किसान के बच्चे होते हैं सांसद विधायक के बच्चे सिपाही बनकर नहीं जाते है हम सब शान किसान के बच्चे हैं और हमारी भर्ती ना हुई तो हम सब बच्चों का सेना का सपना टूटेगा और आज तक हम लोगों ने जो किया है मेहनत वह सब बेकार कई माता-पिता के भी सपने थे कि हमारा बच्चा देश की रक्षा करेगा और हम सब को गर्व होगा कि हमारा बच्चा फौज में है

Comment List