
अंकित शुक्ला ने एक मुहिम शुरू किया कहा कि आर्मी भर्ती नहीं तो वोट नही
अंकित शुक्ला ने एक मुहिम शुरू किया कहा कि आर्मी भर्ती नहीं तो वोट नही
कानपुर लखनऊ हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि 2019 से सेना भर्ती ना होने से युवाओं में निराशा देखते हुए अंकित शुक्ला ने एक मुहिम शुरू किया टि्वटर फेसबुक व्हाट्सएप पर कहां की भर्ती नहीं तो पोर्ट नहीं और नहीं क्योंकि सरकार हम सभी युवाओं के भविष्य को ध्यान में ना रखते हुए अपने अपने चुनाव में लगी हुई है और हमारे भविष्य को ध्यान में ना रखते हुए निर्णय नहीं ले रही है अगर सेना भर्ती ना कराई गई तो टूटेगा लाखों युवाओं का देश सेवा का सपना सेना में जाने वाले किसान के बच्चे होते हैं सांसद विधायक के बच्चे सिपाही बनकर नहीं जाते है हम सब शान किसान के बच्चे हैं और हमारी भर्ती ना हुई तो हम सब बच्चों का सेना का सपना टूटेगा और आज तक हम लोगों ने जो किया है मेहनत वह सब बेकार कई माता-पिता के भी सपने थे कि हमारा बच्चा देश की रक्षा करेगा और हम सब को गर्व होगा कि हमारा बच्चा फौज में है
अंकित शुक्ला ने बताया कि फौज एक नौकरी नहीं है ना ही कमाई का जरिया नहीं है जो फौजी होता है वह देश और समाज की सेवा करता है पैसा कमाना चाहते हैं वह फौजी ना बने अन्य नौकरी को निर्णय लेकर पैसा कमाए क्योंकि देश की रक्षा करना है तो फौजी बने अंकित शुक्ला राष्ट्रपति प्रधानमंत्री रक्षामंत्री से कई बार पत्र भेजकर निवेदन कर चुके हैं अभी तक कुछ नहीं हुआ है पर इस बार उन्हें लगता है कि भर्ती हो सकती है यह काम करके तभी उन्होंने यह मुहिम शुरू किया है अंकित शुक्ला की मांग है कि हमारे देश सेवा करने वाले बच्चों के लिए सेना भर्ती के संदर्भ में अधिसूचना जल्द से जल्द जारी की जाए इसी वर्ष दिसंबर 2022 तक सेना भर्ती कराई जाए रिलेशन और स्पोर्ट कोटा की तरह हम लोगों की भर्ती कराई जाए कोविड-19 जिन अभ्यर्थियों की उम्र सेना भर्ती के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा से अधिक हो गई उनके लिए न्यूनतम उम्र सीमा में यथोचित छूट प्रदान करें और यह सूचना जल्द से जल्द नोटिफिकेशन के जरिए आर्मी की वेबसाइट पर डलवाई जाए फिर से युवा साथियो जोश और जज्बा हो जाएगा और आर्मी का सपना भी उनका साकार हो जाएगा सरकार की महान दया होगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List