विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम मतदाता अब हुआ खास
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम मतदाता अब हुआ खास
स्वतंत्र प्रभात
भीटी अम्बेडकर नगर। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम मतदाता अब खास हो गया है। प्रत्याशी के साथ उनके खास समर्थक कार्यकर्ता भी आम मतदाता को लुभाने में लगे हैं। पूरी तवज्जो से बातचीत हो रही है। इस समय आम मतदाता इसलिए परेशान हैं की सुबह से देर रात तक अलग अलग दल के प्रत्याशी मतदाताओं से तालमेल बनाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इस चुनाव में कोरोना संक्रमण के चलते प्रचार वर्चुअल भले हुआ है लेकिन सभी दलों के प्रत्याशी सुबह से देर रात तक डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं में अपनी पहुंच बना रहे हैं। जो मतदाता आम हुआ करता था इस समय वह खास हो चला है।
मतदाताओं के पास अलग अलग दल के प्रत्याशी या उनके खास समर्थक लगातार संपर्क कर रहे हैं।जिससे मतदान उनके पक्ष में हो सके। वहीं मतदाता भी सभी दलों के प्रत्याशियों को आश्वासन देकर खुश कर रहे हैं। जनसंपर्क गली मोहल्ले से लेकर बाजार तक चल रहा है।वर्चुअल प्रचार अलग है।जहां जनसंपर्क हो रहा है वहां का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Comment List