
द्वितीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन मतदान करेंगे सर्विस मतदाता
On
द्वितीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन मतदान करेंगे सर्विस मतदाता
मतदान प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्विस मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान का मौका मिलेगा। चौथे चरण के तहत जिले में 23 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले सर्विस मतदाता मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिले की छह विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले जिला निर्वाचन विभाग नामांकन प्रक्रिया पूरी करा रहा है। 27 जनवरी से शुरू होने वाले नमांकन 3 फरवरी तक चलेंगे। चार फरवरी को नाम निर्देशन की जांच होगी। जबकि सात फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद जिला निर्वाचन विभाग पोस्टल बैलेट पेपर छपवाएगा। एआईजी स्टांप पीसी गुप्ता ने बताया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के अंतिम दिन सर्विस मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। इसमें वह कर्मी शामिल होंगे जिनकी ड्यूटी किसी दूसरी विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई है। जबकि ऐसे मतदान कर्मी जिनकी ड्यूटी अपने ही विधानसभा के किसी बूथ पर लगेगी वह ड्यूटी वाले बूथ पर ही ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के आधार पर ईवीएम का बटन दबाकर वोट डाल सकेंगे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

03 Oct 2023 16:50:13
Bharat: पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 27,000 करोड़ रुपए की...
अंतर्राष्ट्रीय

03 Oct 2023 16:40:26
International: अमेरिका के नॉर्थ डेकोटा राज्य से रिपब्लकिन पार्टी के सांसद डग लार्सन, उनकी पत्नी और दो बच्चों की एक...
Comment List