गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी उमेंश प्रताप सिंह द्वारा जनपद के गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 25 जनवरी, 2022 को बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय के एन0सी0सी0 के छात्र/छात्राओं ने सलामी दे कर जिलाधिकारी को कार्यक्रम स्थल तक पहुचाया, जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी सहित महाविद्यालय के अध्यापको ने मतदाता जागरूकता हेतु स्लोगन लिखा हुआ पोस्टर गुव्वारे के साथ उड़ाकर कार्याक्रम का शुभांरम्भ किया। कलेज के प्रधानाचार्य व अध्यापको ने पुष्प गुच्छ भेट कर एवं मतदाता दिवस का वैच लगाकर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में सीमित संख्या में छात्र / छात्राओं के साथ एक सूक्ष्म मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के आयोजन किया साथ ही छात्र/छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी। मतदाता दिवस चुनाव को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने की मूल भावना को लेकर मनाया गया।

कलेक्ट्रेट में भी जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी।इस अवसर पर गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 14 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। वोटिंग की प्रतिशत में पहले से अधिक बढोत्तरी होनी चाहिए, उन्होने कहा आपका वोट वहुमूल्य है इसक प्रयोग करें। उन्होने अपील की है कि 18 वर्ष की आयु से अधिक घर के सभी लोग वोट अवश्य डालें, कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए। साथ ही गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सेवक द्विवेदी ने भी दो लाइन ‘‘ समझाते रहे मगर, समझने से रह गये‘‘, ‘‘कहते रहे मगर, करने से रह गये‘‘ कह कर छात्र/छात्राओं को वोट डालने के लिये प्रेरित किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel