सपा जनवादी गठबंधन हरैया 307 विधानसभा में चौहान समाज को टिकट देने की मांग

सपा जनवादी गठबंधन हरैया 307 विधानसभा में चौहान समाज को टिकट देने की मांग

सपा जनवादी गठबंधन हरैया 307 विधानसभा में चौहान समाज को टिकट देने की मांग

.बस्ती  जिले के हरैया विधानसभा में चौहान समाज के लगभग 25 से 30000 लोग मतदान करते हैं लेकिन आज तक उनके समाज या पिछड़े समाज का कोई विधायक नहीं हुआ जो भी हुए हैं सामान्य समाज के लोग विधानसभा का चुनाव लड़ कर जीत कर गए हैं लेकिन अब तक कोई विधायक सांसद चौहान समाज को केवल गुमराह किया है ना कि समाज को उठाने का काम किया है इसलिए आज हम लोग रामगढ़ के नारा पुरवा पर चौहान समाज के लोगों का दुख दर्द सुनकर और उसको पार्टी के पदाधिकारियों तक पहुंचाया गया चौहान समाज का कहना है कि इस बार जनवादी एवं समाजवादी पार्टी के गठबंधन यह उम्मीद जगी है कि आज बस्ती जनपद के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र चौहान राज चौहान समाज की भागीदारी बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा 307 हरैया में चुनाव लड़ने का मन बनाया था

लेकिन गठबंधन के कारण अभी तक उनका टिकट फाइनल नहीं किया गया जो कि चौहान समाज के लिए बहुत दुर्भाग्य है अगर वह समाजवादी जनवादी गठबंधन से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो पूरा चौहान समाज समाजवादी पार्टी का विरोध करते हुए अदर पार्टियों का समर्थन करेंगे इसलिए सपा और जनवादी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रभारियों चौहान समाज के लोगों का निवेदन है इस बार हरैया विधानसभा 307 में धर्मेंद्र सिंह चौहान को टिकट देकर विधायक बनाने का काम हम चौहान समाज या अदर समाज जोड़ करके विधानसभा में इनको पहुंच जाएंगे अभी तक इन्होंने हरैया विधानसभा की गली कूचे तक हर वर्ग में इनकी पैठ बनी हुई है लोनिया पार बड़हर कला वीरपुर के चौहान समाज ने वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सपा के वरिष्ठ प्रभारी से निवेदन है कि अगर सपा को विधानसभा में जिताना है तो चौहान समाज पिछड़ा वर्ग को टिकट देकर धर्मेंद्र चौहान को विधायक बनाने का काम चौहान समाज का है और चौहान समाज के साथ हर वर्ग साथ में चलकर धर्मेंद्र चौहान का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि आज तक जो भी आया जनता को ठगा है विकास के नाम पर लूटा है लेकिन धर्मेंद्र चौहान जैसे समाजसेवी और पार्टी के कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदार विधायक के रुप जनता देखना चाहती है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel