अब्दुर रज्जाक अंसारी को कांग्रेसियों ने किया याद
On
अब्दुर रज्जाक अंसारी को कांग्रेसियों ने किया याद
हजारीबाग
जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक अंसारी की 105 वीं जयंती सादगीपूर्ण वातावरण में मनाई गई . कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया । इस अवसर उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कम होते हैं जो बगैर किसी शोहरत की तमन्ना किए खामोशी से समाज की सेवा का अपना काम किए जाते हैं । ऐसी ही शख्सियतों में एक नाम अब्दुर रज्जाक अंसारी का है । अंसारी साहब 1946 से राजनीति में सक्रिय रहे । वे शुरू से ही मुस्लिम लीग और उनकी टू नेशन थ्योरी के खिलाफ रहे । उनकी कोशिशों की वजह से 1946 में छोटानागपुर डिविजन की पांचो सीटें कांग्रेस की झोली में आई ।
उनके इस कारनामे से खुश होकर सरदार बल्लभ भाई पटेल ने उन्हे दिल्ली बुलाया । देश की आजादी के बाद 1948 में प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति की बुनियाद डाली और धीरे-धीरे सहकारिता आंदोलन से बुनकरों को जोड़ा । 1978 में दि छोटानागपुर रीजनल हैण्लूम विवर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड की स्थापना कर हस्तकरघा उद्योग से बुनकरों को जोड़ा । उन्होंने अपने इलाके में 17 स्कूल खोला था वह आज भी उनकी याद को जिन्दा रखे हुए है । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आबिद अंसारी नें कहा कि अब्दुर रज्जाक अंसारी साहब 1964 में विधान परिषद के सदस्य बनाए गए । इसके बाद सयुंक्त बिहार के तत्कालिन मुख्यमंत्री डाॅ.जगन्नाथ मिश्रा ने 1998 में फिर से न सिर्फ विधान परिषद का सदस्य बनाया बल्कि इन्हें हस्तकरघा, रेशम और पर्यटन विभाग में कैबिनेट मंत्री का पद भी दिया । वे अपने आखिर दौर तक समाज के लोगों की खिदमत और उनके उत्थान में लगे रहे ।
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा, विजय कुमार यादव कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, मनसुर आलम, मिथिलेश दुबे, मो. काजीम अंसारी, सलीम रजा, मो. जहांगीर अंसारी, नरेश गुप्ता, जावेद इकबाल, लाल बिहारी सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, सदरूल होदा, गुलाम अजदानी, संजय कुमार तिवारी, सुनिल कुमार अग्रवाल, मो. दिलदार अंसारी, बाबर अंसारी, विजय कुमार सिंह, तसौवर हुसैन, मो. रब्बानी, राशिद खान, अजय कुमार गुप्ता, साजिदहुसैन, इलियास खान, मो. माशूक अंसारी, मकसूद आलम, मो. राशिद, मो.मोइनुद्दीन, सैयद अशरफ अली के अतिरिक्त कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List