बस्ती जिले कप्तानगंज विधानसभा दुबौला चौराहा पर लटक रहे हैं होल्डिंग और पोस्टर

बस्ती जिले कप्तानगंज विधानसभा दुबौला चौराहा पर लटक रहे हैं होल्डिंग और पोस्टर

बस्ती जिले कप्तानगंज विधानसभा दुबौला चौराहा पर लटक रहे हैं होल्डिंग और पोस्टर

बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा 308 के दुगोला चौराहे पर सरकारी विद्युत पोल से 15 दिन बीत जाने के बाद नहीं हटे प्रत्याशियों के होर्डिंग और पोस्टर जबकि चंद कदम दूरी पर दुबौला चौकी स्थित है जिम्मेदार अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है स्वयं थाना अध्यक्ष कई बार चौकी पर गई लेकिन इनकी निगाह में सरकारी लगे विद्युत पोलों पर होर्डिंग पर नहीं पड़ी या उसे हटाना नहीं चाह रहे हैं पुलिस विभाग जिम्मेदारी कब निभाएगा आचार संहिता की खुली धज्जियां उड़ा रहे पुलिस विभाग के कर्मचारी इनके पास इतना समय नहीं है कि लगे विद्युत पोलों पर हार्डिंग बैनर आज क्यों नहीं हटाया गया जिले में ऐसे कई जगहों में महादेवा विधानसभा में तथा तमाम विधानसभाओं में ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर होर्डिंग लगे पड़े हुए हैं जो कि जिले से लेकर के दुगोला गौर होते हुए बभनान को सड़क जाती है

तमाम मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट दौड़ लगा रहे हैं लेकिन कोडिंग हटाने की जहमत कोई नहीं उठाई क्योंकि कुछ कर्मचारी सरकार के ऊपर सवालिया निशान लगने के कारण बदनाम करना चाहते हैं यही हाल कप्तानगंज थाना अध्यक्ष आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए कई जगह दबंगों द्वारा निर्माण कराया जा रहा है थानाध्यक्ष अपने आपको सिंघम के रूप में प्रदर्शित करना चाह रहे हैं लेकिन सरकारी कार्यक्रम आचार संहिता का पालन नहीं करा पा रहे हैं इनके पास इतना समय नहीं बच रहा है कि होल्डिंग बैनर पोस्टर आज चौराहों और गांव से उतारा जा सके ऐसे में कैसे निष्पक्ष चुनाव पारदर्शिता बरती जाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता है गया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel