कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा


हैदरगढ़ (बाराबंकी)

 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम यादव के नेतृत्व में सहारा व पल्स जैसी कंपनियों में  निवेशकों का फंसा पैसा दिलाए जाने को लेकर आज यहां बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने तहसील पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

               महामहिम राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि  सहारा व पल्स जैसी कंपनियों में उत्तर प्रदेश के गरीब नागरिकों का कई हजार करोड़ रुपए फंसा हुआ है। आर डी एफ डी व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को जमा करा लिया है,

अब इन कंपनियों द्वारा निश्चित समय पूर्ण हो जाने के बावजूद गरीब जनता का जमा कराया पैसा नहीं वापस किया जा रहा है। इन कंपनियों के झांसे में आकर निवेशक अपना फसा पैसा वापस पाने के लिए पिछले कई वर्षों से चक्कर काट रहे हैं

लेकिन उनका फसा पैसा नहीं मिल पा रहा है जिससे प्रदेश के सभी निवेशक भुखमरी की कगार पर आ खड़े हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजे गए संबोधित ज्ञापन में प्रदेश के गरीब निवेशकों का फसा पैसा इन कंपनियों से दिलाए जाने की मांग की है।

 इस मौंके पर ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम यादव के अलावा कांग्रेस से संभावित प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह रावत, सोशल मीडिया जिला प्रभारी सूरज दीक्षित, जंग बहादुर पटेल, शिवानी सिंह, अंकुर यादव, रामसुख रावत, चंद्रशेखर तिवारी, संजय सिंह, कमलेश, अमीन राइन, सुशील कुमार वर्मा, रविंद्र सिंह, जयंत गौतम, गुड्डू राईन सैयद अरशद अहमद जब्बार राईन फैयाज खान ऋषि अवस्थी अरविंद सिंह, बद्री प्रसाद साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel