मतदाता जागरूकता हेतु सर्वप्रथम मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष कुमार त्रिवेदी द्वारा कविता पाठ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया।
हैदर गढ़ बाराबंकी
मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष कुमार त्रिवेदी द्वारा कविता पाठ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके बाद मतदाता जागरूकता प्रभारी मदन मोहन वर्मा द्वारा ई ० वी ० एम ० तथा वी ० वी ० पैट के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। इस अवसर पर जागरूक मतदाताओं में ग्राम प्रधान नसरीन बानो,संतोष कुमारी,अनीता , मो०रिजवान, मो०शकील ,फरीदा ,फूलमती , राम सरन तथा शकीला आदि मतदाताओं ने लोकतंत्र में मताधिकार पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष त्रिवेदी के द्वारा मतदान जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सुपरवाइजर महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक वीर प्रताप सिंह,विवेक गुप्ता, राम किशोर सिंह, इस्तिखार, मनोरमा सिंह,बी० एल ० ओ ० सरोजनी देवी ,देवी शंकर पांडे ,रमाकांत गुप्ता ,मुबीन अहमद रुद्रकांत बाजपेई ,आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Comment List