
मतदाता जागरूकता हेतु सर्वप्रथम मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष कुमार त्रिवेदी द्वारा कविता पाठ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया।
हैदर गढ़ बाराबंकी
बुधवार को प्राथमिक विद्यालय हैदरगढ़ - जासेपुर में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु सर्वप्रथम मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे संतोष कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। तत्पश्चात बालिकाओं के बीच मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सबा बानो को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा के द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र में वोट के महत्त्व पर चर्चा की। इसके बाद मतदाता जागरूकता प्रभारी दिव्या शुक्ला के द्वारा लोकतंत्र में हमारा योगदान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।
मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष कुमार त्रिवेदी द्वारा कविता पाठ के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके बाद मतदाता जागरूकता प्रभारी मदन मोहन वर्मा द्वारा ई ० वी ० एम ० तथा वी ० वी ० पैट के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। इस अवसर पर जागरूक मतदाताओं में ग्राम प्रधान नसरीन बानो,संतोष कुमारी,अनीता , मो०रिजवान, मो०शकील ,फरीदा ,फूलमती , राम सरन तथा शकीला आदि मतदाताओं ने लोकतंत्र में मताधिकार पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता प्रभारी आशीष त्रिवेदी के द्वारा मतदान जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सुपरवाइजर महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक वीर प्रताप सिंह,विवेक गुप्ता, राम किशोर सिंह, इस्तिखार, मनोरमा सिंह,बी० एल ० ओ ० सरोजनी देवी ,देवी शंकर पांडे ,रमाकांत गुप्ता ,मुबीन अहमद रुद्रकांत बाजपेई ,आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List