झण्डा लगाओं अभियान के तहत घरों में समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाने व पार्टी झण्डे का वितरण आमजन को किया
समाजवादी पार्टी के झण्डा लगाओं अभियान को आगे बढ़ा रही पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने जनता व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये
आगामी 2022 में होने वाले उ प्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिये जोर लगाना शुरु कर दिया है।
आज समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता अन्नू टण्डन के नेतृत्व में सदर व भगवंतनगर विधानसभा के मगरवारा कटहा दलनारायनपुर सैदपुर धीनाखेड़ा मुरकटी चौराहा आदि गाँवों में पहुँचकर झण्डा लगाओं अभियान के तहत घरों में समाजवादी पार्टी का झण्डा लगाने व पार्टी झण्डे का वितरण आमजन को किया।

समाजवादी पार्टी के झण्डा लगाओं अभियान को आगे बढ़ा रही पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने जनता व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश 5 साल में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण 25 साल पीछे चला गया। हालात ये है कि यहाँ न युवाओं के लिये रोजगार बचा और न महिलाओं की सुरक्षा की भावना महँगाई ने आम इंसान की जिंदगी को तबाह कर दिया है
इसलिये इस स्थिति में अखिलेश यादव ही सूबे के हालात सुधारने व आमजन को राहत देने का एक मात्र विकल्प है। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुये कहा कि वक्त आ गया प्रदेश को अत्याचारी भ्रष्ट सरकार से मुक्त करके अखिलेश यादव की काम करने वाली सरकार बनाई जायें।

इसलिये पूरी ताकत व जोश से एकजुट होकर 2022 में विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करें। पूर्व सांसद के साथ झण्डा लगाओं अभियान में प्रमुख रुप से अंकित सिंह परिहार राकेश सिंह सोनू रावत गुरु प्रसाद रावत प्रधान मोनू प्रधान विवेक दीक्षित अरुणेन्द्र यादव संजय निगम अमित शुक्ला अनूप मेहरोत्रा विवेक शुक्ला उमा शंकर यादव बब्लू जायसवाल पारस आदि उपस्थित रहें।

Comment List