
कुर्सी में भाजपा निकालेगी अटल संदेश यात्रा - प्रेमदीप जायसवाल
पार्टी कार्यकर्ताओ को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा
फतेहपुर बाराबंकी -
अटल संदेश यात्रा के माध्यम से कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में शत - शत मानव के हृदय जीतने का संकल्प लेकर निकाली जायेगी यात्रा ! इस यात्रा का शुभारंभ कुर्सी क्षेत्र के ग्राम भद्रास से शुरू होकर समापन कुर्सी में किया जायेगा! यह जानकारी अटल संदेश यात्रा के संयोजक व जिला पंचायत सदस्य प्रेमदीप जायसवाल ने दी ! उन्होने बताया कि अटल संदेश यात्रा के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओ को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा ! यह अटल संदेश यात्रा 24 दिसंबर दिन शुक्रवार को ग्राम भद्रास, बजगहनी, घुघंटेर, बाबागंज, पिंडसांवा, टिकैतगंज, निंदूरा, रींवा-सींवा, बाबाकुटी, बड्डूपुर,डफरपुर, शाहपुर, भगौली, फतेहपुर, इसरौली, बिशुनपुर, कुर्सी तक जायेगी !
इस यात्रा में दो पहिया वाहनो के साथ पार्टी के झंडे लेकर कार्यकर्ता निकलेंगे इस यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जायेगा जानकारी देते हुये प्रेमदीप जायसवाल ने बताया कि अटल जी के जीवन चरित्र और उनकी कविताओं का गुणगान भी इस यात्रा के दौरान होगा साथ ही साथ कुर्सी में समापन के दौरान अटल जी व्यक्तित्व पर प्रकास डाला जायेगा ! इस प्रेसवार्ता का आयोजन दीपक रेस्टोरेंट सूरतगंज रोड फतेहपुर में किया गया ! इस मौकेपर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधर गोपाल गुप्ता, रवि सिंह, रंजीत यादव, रवि जायसवाल, दीपक सिंह आदि लोग मौजूद रहे !
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List