
2022 में आ रही सपा सरकार, आप भी करे सहयोग: राजेश यादव( MLC)
भाजपा सरकार पर समाजवादी पार्टी केपूर्व कैबिनेट मंत्री ने साधा निशाना
स्वतंत्र प्रभात

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। आगमी चुनाव को लेकर आज ग्राम प्रधान, बीडीसी ,जिला पंचायत सदस्यों के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व कैविनेट मंत्री राकेश वर्मा ने बैठक की। बैठक में श्री वर्मा का भब्य स्वागत किया गया। पूर्व विधायक व एमएलसी क्षेत्र के सम्म्मनित लोग रहे उपस्थित।
विकास खंड त्रिवेदीगंज के अन्तर्गत शिवनाम ग्राम पंचायत के देवापुर सपा नेता विवेक वर्मा के निज आवास पर आज आगमी चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान , बीडीसी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैविनेट मंत्री राकेश वर्मा व एमएलसी राजेश यादव रहे। कार्यक्रम में पहुचते ही कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर कर भब्य स्वागत किया। वही श्री वर्मा द्वारा समस्त ग्राम प्रधान व
बीडीसी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। व बताया कि 2022 चुनाव में इस बार आप सभी के सहयोग की आवश्कता है। आप हमारे साथ रहे हम आपके साथ। वही एमएलसी राजेश यादव ने मंच पर सभी आये हुए लोगो को धन्यवाद देते हुए भाजपा सरकार के कार्यो को जमकर निशाना साधते हुए, बताया की सरकार कहती है किसानों की आय दुगनी करने की, आय तो दुगनी नही हुई किसानों की कमर जरूर टूट गई
, जो डीजल पेट्रोल, 50 रुपये से 52 रुपये में बिक रहा था वही आज सैकड़ा पर होता दिख रहा इसी तरह होगी किसान की आमदनी दुगनी होगी। सरकार जो भी दावे करती है सभी झूठे है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राममगन रावत रहे।
विवेक वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम विधानसभा महासचिव धर्मेंद्र वर्मा, सिपाहा लाल यादव जिला सचिव, दिलीप पटेल श्यामू, राकेश वर्मा , रमेश चौधरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखैयापुर, दुर्गेश वर्मा, हर्षित पटेल, रामबक्स पुचकारी जिला पंचायत सदस्य, राजेश वर्मा ग्राम प्रधान मारूफपुर व कुँवर देवेंद्र सिंह, शाकिर अली सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List