
समाज वादी पार्टी के मुखिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव की विजय रथ यात्रा का आयोजन
कालपी ठक्कर बाबा इंटर कॉलेज में संपन्न किया गया
स्वतंत्र प्रभात
उरई जालौन -आज समाज बादी पार्टी की विजय रथ यात्रा का आयोजन कालपी ठक्कर बाबा परिसर में संपन्न हुए कार्यक्रम में सिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभा को सम्बोधित किया विजय रथ यात्रा महोबा से चलकर जालौन के कालपी के ठक्कर बाबा इंटर कॉलेज पहुंची जहा पर सभा का आयोजन कर संबोधित किया जनपद जालौन के कालपी ठक्कर बाबा इंटर कालेज में
समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे समाजवादी पार्टी के लगभग सात आठ सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर विजय रथ यात्रा को सफल बनाया कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखलेश यादव ने कालपी पहुंचकर विजय रथ यात्रा की सभा को संबोधित किया साइकिल की सरकार बनना है यह चिलामची और पकोड़े बेचने वालो को भगाना है जिन्होने किसानों नौजवानों गरीबों का उत्पीड़न किया वही लखीमपुर में
किसानो की हत्या करवाई और मंत्री जी से इस्तीफा भी नही ले पा रहे बाबा जी और लखीम पुर खीरी में किसानो के परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा ऐसी क्या वजह है जो भाजपा सरकार किसानों की हत्या के बाद उनके परिजनों से नही मिलने दे रहे है बही दूसरी तरफ डीजल, पेट्रोल, गैस की कीमतों को रोज बढ़ाया जा रही किसानों को मदद की जगह महगे रेट पर डीजल पेट्रोल और खाने के लिए तेल 200 रुपए में दिया जा रहा
ऑर गरीबों को प्रधान मंत्री आवास के नाम पर लूट घसोट की जा रही वही हमारी सरकार ने लोहिया आवास देकर गरीबों रहने का काम किया वृद्धा पेंशन में 500 रुपए दिए थे आज भी 6000 मिल रहा ऑर भाजपा ने 2000 देकर किसान सम्मान निधि में 6000 दे पाई सिर्फ किसानो को गुमराह करने का काम किया 102 एंबुलेंस की जगह नाम बदल कर 108 कर दी डायल 100 की जगह 112 कर दी यह भाजपा का विकास है इसका आप लोगो को 2022 में मुंह तोड़ जवाब देना है
और साइकिल की सरकार बनाना है वही माधौगढ़ विधान सभा से प्रबल प्रताप सिंह भी पचास गाड़ी के काफिले के साथ पहुंचे और लोगो से अपील की 2022 में समाज बादी पार्टी की सरकार बनाकर मुख्यमंत्री अखलेश यादव को फिर से बनाना साथ ही कहा मंच के माध्यम से जनता को संबोधन किया प्रबल प्रताप सिंह अपने काफिले के साथ पहुंचे अखिलेश यादव जी से मिलने पहुंचे प्रबल प्रताप ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबो को कुचल रही है
दिन पे दिन महगाई बढ़ रही, किसानों के साथ धोखा कर रही यह सरकार अब नही बननी चाहिए कार्यक्रम में मौजूद सत्यपाल रूद्र पाल गुर्जर डॉ विश्वनाथ पाल विनोद अवस्थी पप्पू शिवहरे सौरभ यज्ञ शोभा जाग्य रामाधार चौहान शेर सिंह भदोरिया सोनू तोमर सुखराम तोमर लक्ष्मी तिवारी रिंकू कुशवाहा सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे जोलहूपुर मोड़ से लेकर कालपी भोगनीपुर तक जगह-जगह पर लगाए गए हैं स्वागतम के पोस्टर बैनर पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List