
22 में प्रचण्ड बहुमत से बनेगी सपा की सरकार-प्रदीप ।
बूथ चौपाल लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कराया कर्तव्य का बोध ।
स्वतंत्र प्रभात
ए के फारूखी रिपोर्टर
गोपीगंज भदोही । समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के मिर्जापुर के उपरांत भदोही वार्डर नरउर में पहुँचने पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अजित यादव उमेश बिंद मयक यादव जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। वही मटरु महावीर जगरनाथपुर मे धीरज तिवारी नेताजी सपा नेत्री अंजनी गोलु पाण्डेय लक्षमी कान्त तिवारी भब्य स्वागत समारोह किया।
इसी तरह गोपीगंज लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का गिराई स्थित वरिष्ठ सपा नेत्री डॉ नीलम मिश्रा के यहा जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव डा.निलम मिश्रा नेतृत्व मे स्वागत अभिनंदन फूल मालाओं से किया गया उपस्थित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि आओ चले बूथ पर चौपाल लगाकर सेक्टर प्रभारीगण बूथ अध्यक्ष गण एवं बूथ कमेटी के सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
गोपीगंज में विशाल चौपाल को सम्बोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव 2०22 में प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। जनता भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है अब बदलाव चाहती है।
श्री तिवारी ने युवा शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि 2०२२ का चुनाव लोगों के भविष्य का चुनाव है इसलिए नौजवान पूरी मुस्तैदी के साथ हर बूथ पर जनजागरण करते हुए पार्टी के सिद्धांतों व कार्यो के आधार पर जन.जन का मन जीतकर हर बूथ पर विजय सुनिश्चित करें।
जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव डा नीलम मिश्रा अजीत यादव पप्पी अरुण मौर्य संत लाल यादव बाबा बिंद मनोज यादव मुन्ना रत्नेश मिश्रा संदीप मिश्रा सपा जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू उमेश सिंह सहित लोहिया के पदाधिकारियों एवं जनता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List