
मुंबई के विधायक अबु हाशिम आज़मी का उजमा सोलंकी ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत।
मुंबई के विधायक अबु हाशिम आज़मी का उजमा सोलंकी ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत।
स्वतंत्र प्रभात
कानपुर समाजवादी पार्टी महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने मुंबई के महाराष्ट्र मुंबई के प्रदेश अध्यक्ष मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा के विधायक अबू हाशिम आज़मी का चांदी का मुकुट पहनाकर तलवार माल्यार्पण कर स्वागत किया।उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के साथ महाराष्ट्र में सपा का झंडा लहराने वाले विधायक का स्वागत किया गया है।
मुख्य अतिथि विधायक अबू हाशिम आज़मी ने उजमा इकबाल सोलंकी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कहा कि ऐसा भव्य स्वागत पूरे शहर में कहीं नहीं हुआ जितना मुझे सम्मान महिला प्रदेश सचिव उज़मा इकबाल सोलंकी द्वारा प्राप्त हुआ।स्वागत समारोह में महिला प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी इकबाल सोलंकी विधायक कल्लू यादव हसन सोलंकी एहसान सोलंकी ऐजाज शाह मुमताज मंसूरी सिंपल सिंह इस्तियाक सोलंकी मेराज सोलंकी मुन्ना सोलंकी कवलजीत मानूं आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List