‌पंकज पांडेय अध्यक्ष व विनय यादव महामंत्री निर्वाचित

‌पंकज पांडेय अध्यक्ष व विनय यादव महामंत्री निर्वाचित

  इफको फूलपुर यूनियन का चुनाव

‌प्रयागराज ब्यूरो।

‌इफको फूलपुर इम्प्लाईज यूनियन के सोमवार को सम्पन्न हुए चुनाव में पंकज पांडेय अध्यक्ष, विनय कुमार यादव महामंत्री निर्वाचित घोषित हुए। इफको इम्प्लाईज यूनियन का यह चुनाव सिर्फ दो पैनलों के प्रत्याशियों के बीच हुआ। जिसमें सहायक मंत्री समेत कार्यकारिणी सदस्य के एक प्रत्याशी को छोड़कर एक ही पैनल के सभी पदाधिकारियों ने जीत दर्ज की। इसमें विनय यादव जहा  लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। वही पंकज पांडेय पहली बारमें ही अध्यक्ष की कुर्सी पाने में कामयाब होने में सफल रहे।


निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए परिणाम के अनुसार  इफको इम्प्लाईज संघ के निर्वाचित अध्यक्ष पंकज पांडेय को 117 मत मिले, वहीं प्रतिद्वंदवी मनोज कुमार तिवारी को मात्र 63 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस प्रकार 54 मतों के भारी अंतर से पंकज पांडेय ने मनोज तिवारी को हराया। इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे इनमे सर्वाधिक 84 मत पाकर विनय कुमार यादव ने इसी पद पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए कब्जा जमाने में सफल रहे। वहीं दूसरे नंबर पर रहे विजय यादव को 78 एवं सुशील कुमार सिंह को मात्र 18 मत मिले।


इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर शिवभूषण गौतम 111 मत पाकर विजयी रहे। दूसरे नंबर पर रहे राजेश प्रसाद को 67 मत मिले। संयुक्तमंत्री संगठन के पद पर 83 मत प्राप्त कर सालिकराम पटेल विजयी रहे, दूसरे नंबर पर राजीव वर्मा को 71 मत व सुरेश कुमार सिंह 26 मत मिले। इसी प्रकार संयुक्तमंत्री प्रचार पद पर मनोज कुमार श्रीवास्तव 102 मत पाकर विजयी रहे। वहीं सुशील पांडेय 77 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। सहायक मंत्री पद के लिए दो प्रत्याशी निर्वाचित हुए, जिसमें अजीत प्रताप सिंह, रजनीश राव विजयी घोषित हुए हैं। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए 117 मत पाकर अम्बुज शुक्ला निर्वाचित घोषित हुए दूसरे नंबर पर रहे संतोष कुमार को 62 मत मिले।  कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोज पटेल एवं रामबाबू जायसवाल निर्वाचित घोषित हुए। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज पांडेय एवं महामंत्री विनय यादव ने सभी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग को बधाई दी। कहा कि कर्मचारियों का हितसर्वोपरि रहेगा।

तेज रफ्तार पिकअप से4 वर्षीय बालिका  की मौत

‌आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम


‌फूलपुर, प्रयागराज

‌फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर रोड स्थित बरजी बरा गांव के सामने उसी गांव की निवासी चार वर्षीय बालिका की सोमवार को पिकअप की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। प्रतापपुर रोड पर बरजी बरा गांव की बालिका सोमवार को दोपहर 1:00 बजे सड़क की पटरी पर खड़ी थी कि तभी तेज रफ्तार आ रही पिकअप की चपेट में आ गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतिका सुशीला पुत्री अच्छेलाल चौहान उम्र करीब 4 वर्ष की थी। वहीं घटना घटित होते ही पिकअप चालक मौके से पिकअप लेकर फरार होने में कामयाब रहा। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस घटनाक्रम की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को काफी समझाया जिसके पश्चात समझा बुझा कर मृतिका का शव कब्जे में लेकर थाने ले गए। इस दौरान लिखा पढ़ी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका चार वर्षीय सुशीला के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल रहा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel