क्षेत्र पंचायत प्रमुख के निर्विरोध होने का सपना अधूरा

क्षेत्र पंचायत प्रमुख के निर्विरोध होने का सपना अधूरा

क्षेत्र पंचायत प्रमुख के निर्विरोध होने का सपना अधूरा आनन्द मोहन संवाददाता स्वतंत्र प्रभात टांडा अम्बेडकर नगर। बसखारी ब्लॉक मुख्यालय में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए गुरुवार को नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। उसी दौरान कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी हुए। भाजपा प्रत्याशी हंसवर स्टेट के कुंवर नरेन्द्र मोहन (संजय सिंह) के प्रतिद्वंद्वी

क्षेत्र पंचायत प्रमुख के निर्विरोध होने का सपना अधूरा

आनन्द मोहन संवाददाता

स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर। बसखारी ब्लॉक मुख्यालय में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए गुरुवार को नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। उसी दौरान कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी हुए। भाजपा प्रत्याशी हंसवर स्टेट के कुंवर नरेन्द्र मोहन (संजय सिंह) के प्रतिद्वंद्वी के रूप में सपा प्रत्याशी संजय गुप्ता नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।बताया जाता है कि प्रमुख पद के लिए संजय गुप्ता के नाम की चर्चा ही नहीं थी।

फिलहाल संजय गुप्ता के ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर नामांकन किए जाने से भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध प्रमुख बनने का सपना अधूरा रह गया। नामांकन प्रक्रिया में 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र मोहन सिंह व उनकी पत्नी स्वर्ण लता सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तो वहीं पर सपा प्रत्याशी के रूप में संजय गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया। लेकिन प्रमुख पद के लिए संजय गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल कर भाजपा प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र मोहन के निर्विरोध होने का सपना अधूरा कर दिया।

सपा प्रत्याशी संजय गुप्ता की प्रमुख पद के लिए अब तक कोई चर्चा नही रही। अचानक सपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन पत्र दाखिल किये जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। यद्यपि नामांकन पत्रों की जांच में सबकुछ ठीक रहा। तो भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह व सपा प्रत्याशी संजय गुप्ता के बीच आगामी 10 जुलाई को प्रमुख पद को लेकर चुनावी जंग होगी। जिसमें 96 क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने मतों के सहारे प्रमुख पद की ताजपोशी में निर्णायक भूमिका निभायेंगे।

रिपोर्ट-टीम स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel