विकलांग के साथ साथ बुजुर्ग भी पंचायत उप चुनाव में बड़ चड़ कर वोटिंग किये

विकलांग के साथ साथ बुजुर्ग भी पंचायत उप चुनाव में बड़ चड़ कर वोटिंग किये

इमिलिया चट्टी – नारायनपुर ब्लाक के भुड़कुड़ा गाँव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जो 26 तारिख को होने वाले थे,वही प्रत्याशी की अकास्मिक निधन हो जाने से प्रधानी का चुनाव टाल दिया गया था,वही निर्वाचन अधिकारी ने फिर से प्रक्रिया शुरू कर वोटिंग नौ मई कराया गया

इमिलिया चट्टी – 
नारायनपुर ब्लाक के भुड़कुड़ा गाँव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जो 26 तारिख को होने वाले थे,वही प्रत्याशी की अकास्मिक  निधन हो जाने से प्रधानी का चुनाव टाल दिया गया था,वही निर्वाचन अधिकारी ने फिर से प्रक्रिया शुरू कर वोटिंग नौ मई कराया गया
                      मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, आपको बता दें कि ग्राम प्रधान पद पर के उम्मीदवार  प्रधानी की वोटिंग सुबह 7 बजे से ही चालू था जो कि साश छः बजे तक चला, टोटल भुड़कुड़ा ग्राम सभा में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 2092 है वहीं प्रधान पद के उम्मीदवार प्रत्याशियो की संख्या 4 है,  मतदाताओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिला सुबह से ही मतदाताओं में  उत्साह देखा गया वोटिंग देने के लिए ,वही जब वोटरो से पुछा गया की आप कैसा प्रत्याशी चाहते हैं और किन मुद्दो पर आप वोटिंग किए हैं
                        तो उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा  प्रत्याशी चाहते है जो शिक्षित हो गाँव का विकास कर सकें, बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग वोटर भी वोट देने के लिए पहुंचे, हालांकि कोरोना काल चल रहा है प्रसाशन द्वारा बूथों पर सेनिटाइजर भी रखा गया था,‌ और वोटिंग के दौरान दूरी का भी पालन ध्यान रखा गया, वहीं शाम  6 बजे तक   68.11 प्रतिशत मतदान हुआ, यह जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दिया,
                      वहीं शांति पूर्ण रूप मतदान सम्पन्न हुआ, बात सुरक्षा व्यवस्था की जाए तो अहरौरा थाना प्रभारी अजित श्रीवास्तव एवं इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी अखिलेश पांडेय, सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथ पर ही मौजूद रहें , आरो , सिओ नक्सल के बूथ पर पहुंच कर जायज़ लिए, इसके अलावा बूथ पीएसी फोर्स के साथ काफी संख्या पुलिस बल तैनात रहें।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024