मृतक प्रधान की पत्नी को मतदाताओं ने फिर पहनाया ताज

मृतक प्रधान की पत्नी को मतदाताओं ने फिर पहनाया ताज

समर्पित राकेश सिंह प्रत्याशी राजरानी को खीरों की जनता ने माला पहना कर किया जोरदार स्वागत खीरों रायबरेली स्थानीय विकास खंड की ग्रामसभा खीरों के मतदाताओं ने पुन: मृतक प्रधान रामबरन पासवान उर्फ (बन्ना) की पत्नी को हुए उपचुनाव में फिर से ताज पहना दिया ,ज्ञात हो कि इस ग्राम सभा में पूर्व में हुए

समर्पित राकेश सिंह प्रत्याशी राजरानी को खीरों की जनता ने माला पहना कर किया जोरदार स्वागत

खीरों रायबरेली स्थानीय विकास खंड की ग्रामसभा खीरों के मतदाताओं ने पुन: मृतक प्रधान रामबरन पासवान उर्फ (बन्ना) की पत्नी को हुए उपचुनाव में फिर से ताज पहना दिया ,ज्ञात हो कि इस ग्राम सभा में पूर्व में हुए चुनाव में रामबरन पासवान अपने प्रतिद्वंद्वियों को 435 मतों से हराकर विजई घोषित हुई थे ।परंतु दुर्भाग्य यह रहा की मतगणना से पूर्व ही रामबरन पासवान की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई थी,

परिणाम स्वरूप इस ग्राम सभा में पुनः चुनाव कराना पड़ा और स्वर्गीय रामबरन पासवान के स्थान पर उनकी पत्नी श्रीमती राजरानी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, पिछली बार चुनाव मैदान में दस प्रत्याशी थे जिनमें”दूसरे नंबर पर सुरेश कुमार चौधरी थे तथा अंशु सिंह समर्पित प्रत्याशी बजरंगी तीसरे स्थान पर थे ,

परंतु इस बार कई प्रत्याशी द्वारा चुनाव ना लड़ने के कारण श्रीमती राजरानी पत्नी स्व रामबरन पासवान का सीधा मुकाबला दो प्रत्याशीयो बजरंगी प्रतनिधि अंशु सिंह और सुरेश कुमार चौधरी से हुआ, मतदाताओं ने पति स्व: रामबरन पासवान की तुलना में राकेश सिंह समर्पित प्रत्याशी पत्नी राजरानी को और ज्यादा आशीर्वाद देते हुए 2376 मत दे कर 856 मतों से विजई बनाकर ग्राम प्रधान पद का ताज पहना दिया!

और अंशु सिंह समर्पित प्रत्याशी बजरंगी 1520 मत पा कर दूसरे स्थान के उप विजेता रहे ।मतदाताओं के द्वारा दिए गए सम्मान से अभिभूत श्रीमती राजरानी प्रतनिधि राकेश सिंह ने कहा कि मेरी ग्राम सभा के मतदाताओं ने मुझ पर जो विश्वास किया है, एक पत्नी होने के नाते मैं उनकी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी,

वही समर्पित राकेश सिंह ने कहा खीरों की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दे कर हमारे प्रत्याशी की विजय बनाया है और मेरा प्रयास होगा कि मेरी ग्राम सभा पूरे विकासखंड में आदर्श ग्राम सभा के रूप में स्थापित हो!

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel