
चतेला सीट से भाजपा प्रत्याशी का बढ़ा जनाधार चहुँओर कप प्लेट की लहर
On
गांव गांव भाजपा की लहर प्रत्याशी को मिल रहा जिताऊ समर्थन कदौरा/जालौन -मतदान के एक दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी ज्ञान सिंह भदौरिया को हर तरफ जिताऊ समर्थन से भाजपा का मनोबल बढ़ा हुआ है वही समर्थकों सहित प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव कप प्लेट में वोट देने की अपील की गई। भाजपा के ईमानदार
गांव गांव भाजपा की लहर प्रत्याशी को मिल रहा जिताऊ समर्थन
कदौरा/जालौन -मतदान के एक दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी ज्ञान सिंह भदौरिया को हर तरफ जिताऊ समर्थन से भाजपा का मनोबल बढ़ा हुआ है वही समर्थकों सहित प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव कप प्लेट में वोट देने की अपील की गई। भाजपा के ईमानदार छवि के प्रत्याशी द्वारा चतेला सीट क्षेत्र में मतदाताओं से चुनाव चिन्ह कप प्लेट में वोट के लिए अपील की गई वही भाजपा की लहर से प्रत्याशी सहित कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ा हुआ है।
जिनके जनसम्पर्क में बड़े बुजुर्गों द्वारा विजयी श्री आशीर्वाद दिया जा रहा है। वही जनता ने साफ छवि वाले प्रत्याशी ज्ञान सिंह भदौरिया का तिलक लगाकर विजयी आशीरावद दे रहे है।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा विकास खण्ड की चतेला सीट से जिला जिला पंचायत सदस्य पद हेतु चतेला सीट से भाजपा के ईमानदार प्रत्याशी ज्ञान सिंह भदौरिया सहित कार्यकर्ताओ के समूह द्वारा चुनाव निशान कप प्लेट का प्रसार कर गांव गांव जनसम्पर्क किया जहां चतेला चन्दरसी बागी नाका मरगायां पंडौरा इटौरा आदि गांवो में जनता द्वारा खुद प्रत्याशी का तिलक करते हुए स्वागत किया गया एव विजयश्री आशीर्वाद दिया गया जनता द्वारा कहा गया कि वास्तविक बेदाग छवि के ज्ञान सिंह भदौरिया द्वारा पार्टी में अलग अलग पदों पर कार्य करते हुए समाज मे बखूबी जिम्मेदारी निभाई है एव किसी का भी अनहित नही किया गया एव सभी की मदद ही की है।जो कि कई बार मण्डल अध्यक्ष जिला कार्य कारिणी सदस्य उपाध्यक्ष सहित सहकारी समिति अध्यक्ष रहकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते आये है।वही अभिवादन स्वीकारते हुए प्रत्याशी ज्ञान सिंह भदौरिया द्वारा सभी जनता जनार्दन को नमन करते हुए कहा कि स्नेही समाज द्वारा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया तो वह सबके बीच हाजिर है जिनका चुनाव निशान कप प्लेट है जिसमे आगामी 26 अप्रैल को जनता कप प्लेट में वोट करने की अपील की गयी एव कहा जनता के स्नेह के वह सदैव ऋणी रहेंगे।वही कहा कि वह चतेला सीट से उक्त चुनाव जीत कर क्षेत्र में विकास कराएंगे जिससे समाज जनता को लाभ हो सके।वही प्रत्याशी के साथ जनता द्वारा खुद भृमण करते हुए समर्थन दिया गया जिसमें क्षेत्र में प्रत्याशी के लिये स्वयं कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन बेद प्रकाश पाठक बबलु शुक्ल देवेन्द्र सिंह राजू गुप्ता जगत नारायण विश्वकर्मा कैलास स्वरूप वाजपेयी विशाल सेंगर महेंद्र सिंह हेमन्त साहू हेमन्त दीक्षित कामता कुशवाहा नवीन श्री वास्तव डॉ प्रेम नारायण विश्वकर्मा सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे।वही प्रेस वार्ता में पू समिति अध्यक्ष ज्ञान सिंह भदौरिया द्वारा कहा गया कि जीत के बाद उक्त चतेला क्षेत्र का सामूहिक विकास कराया जाएगा जिन गांवो में सड़क बिजली आदि समस्याए है समाधान किया जाएगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

18 Mar 2023 08:25:24
पूरे भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। बता देंकि इस समय बेमौसम की बरसात...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें

Comment List