मोदी सरकार ने कृषि कानून बनाकर किसानों मजदूरों और गरीबों को धोखा दिया-सचिन नायक

मोदी सरकार ने कृषि कानून बनाकर किसानों मजदूरों और गरीबों को धोखा दिया-सचिन नायक अम्बेडकर नगर।भाजपा द्वारा बनाया गया हर कानून किसानों मजदूरों और गरीबों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।दिल्ली बार्डर पर 60 दोनों से किसान धरना-प्रदर्शन कर रहा है और काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहा है।अखिल भारतीय कांग्रेस

मोदी सरकार ने कृषि कानून बनाकर किसानों मजदूरों और गरीबों को धोखा दिया-सचिन नायक

अम्बेडकर नगर।भाजपा द्वारा बनाया गया हर कानून किसानों मजदूरों और गरीबों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।दिल्ली बार्डर पर 60 दोनों से किसान धरना-प्रदर्शन कर रहा है और काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहा है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, पूर्वी उप्र प्रभारी सचिन नायक टांडा में संगठन सृजन अभियान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को राहत देने के बजाय सड़क पर बोल्डर बिछाये वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले बरसाये आज बेरोजगारी अपने चरम पर है। बुनकरों के लूम बंदी के कगार पर हैं। मंहगी बिजली और टैक्स ने जनता की जेब खाली कर दिया है।

 

कमरतोड़ महंगाई,पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की थाली और रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।श्री नायक ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ठान लिया है कि जनविरोधी सरकार को कुर्सी पर रहने का हक नहीं है आप सभी से अनुरोध है कि किसान -बुनकर विरोधी सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर देश को संवारने का काम करें। संगठन सृजन अभियान के तहत आज टांडा नगर में जनसभा का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन नायक, प्रभारी पूर्वी उप्र, विशिष्ट अतिथि जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी, सचिव उप्र कांग्रेस,पूर्व जिलाध्यक्ष सैमेराजुद्दीन किछौछवी, अजय सिंह कप्तान और राम कुमार पाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र ने किया।आयोजन अफरोज आलम बेग और शाहबाज अंसारी गांधी ने किया।
जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी ने कहा कि कांग्रेस देश की एकता-अखंडता की बात करती है और पूरे देश को सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। मोदी सरकार से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है गरीब विरोधी सरकार को हटाने की जरूरत है।


जनसभा को पूर्व जिलाध्यक्ष सैमेराजुद्दीन किछौछवी, अजय सिंह कप्तान और राम कुमार पाल, उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, महासचिव आलोक पाठक ने संबोधित किया। प्रमुख रूप से आशुतोष पांडेय, पीसीसी सदस्य बद्री नारायण शुक्ला, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, सुदीप शुक्ला, इकबाल सिकंदर, जोखन सिंह, अब्दुल जमाल नासिर, जियाउद्दीन अंसारी, इमरान गांधी, जयंत मिश्रा, राजपत पटेल, कुलदीप उपाध्याय, फिरोज अहमद किछौछवी, अच्छन खान, राम कृपाल धावक, राजकुमार अग्रहरि, मंजीत राजभर, अनवर सागर, इकबाल अहमद बिस्मिल,
रमजान चौधरी, अकील अहमद मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat