केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के चौमुखी विकास कर रही है : कपिल देव वर्मा

केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के चौमुखी विकास कर रही है : कपिल देव वर्मा

केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के चौमुखी विकास कर रही है : कपिल देव वर्मा स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर।सरकार की योजनाओं,परियोजनाओं और किसानों,वंचितों सहित सभी के लिए किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हम भाजपा प्रत्याशियों को चुनावी समर में जीत दिला सकते हैं।सरकार का नारा सबका

केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के चौमुखी विकास कर रही है : कपिल देव वर्मा

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।सरकार की योजनाओं,परियोजनाओं और किसानों,वंचितों सहित सभी के लिए किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हम भाजपा प्रत्याशियों को चुनावी समर में जीत दिला सकते हैं।सरकार का नारा सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर सभी के सम्मान और समृद्धि के लिए समर्पित भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार बिना भेद भाव किए चहुमुखी विकास कर रही है।उपरोक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने जिला पंचायत वार्ड 14 टांडा मध्य प्रथम की मण्डल अध्यक्ष दानबहादुर यादव की अध्यक्षता और जिला पंचायत वार्ड प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, मण्डल प्रभारी जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद और वार्ड संयोजक अनिल वर्मा (नीलू ) की

केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के चौमुखी विकास कर रही है : कपिल देव वर्मा

उपस्थिति में कामकाजी बैठक को सम्बोधित करते हुए माता प्रसाद विद्यालय इनामीपुर में व्यक्त किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय द्वारा जिला पंचायत वार्ड नं 14 टांडा मध्य प्रथम की प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन और भाजपा जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में पहली कामकाजी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव विधान सभा चुनाव से कम नहीं है।हम अपने सामर्थ्यवान कार्यकर्ताओं और स्वच्छ छवि के संगठन के ऊर्जा श्रोत से टांडा मध्य प्रथम की सीट पर भारी जीत दर्ज कराएंगे।

भाजपा की चल रही तीन दिनों की बैठक के क्रम में दूसरे दिन जिला पंचायत वार्ड भियांव मध्य में डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी, जलालपुर उत्तरी में अवधेश द्विवेदी,बसखारी पश्चिमी में डाक्टर शिव पूजन वर्मा,टांडा पश्चिमी में चंद्र प्रकाश वर्मा, टांडा मध्य प्रथम में बाल्मीकि उपाध्याय,जहांगीर गंज मध्य में राम सूरत मौर्य,राम नगर दक्षिणी में राम दरश उपाध्याय,राम नगर पश्चिमी में सुनील पासवान,कटेहरी दितीय में अभिषेक कन्नौजिया,अकबरपुर दितीय में केशव प्रसाद श्रीवास्तव, अकबरपुर षष्ठम में मीसम रजा,भीटी तृतीय में दिनेश पाण्डेय ने बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से संगठन के निर्देशानुसार योजना रचना बनाया।

रिपोर्ट-टीम स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel