
ब्रिगेडियर योगेन्द्र सिंह यादव व सोमनाथ शर्मा ने अपने अपने मैच जीते
योगेन्द्र यादव ने 17.5 गेंद पर पांच विकेट खोकर विजय प्राप्त कर लिया
लक्ष्य का पीछा करते हुए योगेन्द्र यादव ने 17.5 गेंद पर पांच विकेट खोकर विजय प्राप्त कर लिया, बल्लेबाज अजय शर्मा 44मोहम्मद अहमद 25 गेंदबाजी आशुतोष 2अवनीश 1आज का दूसरा मैच मेज़र सोमनाथ शर्मा व कैप्टन गुरुवचन सैलारिया के बीच खेला गया, पहले खेलते गुरूवचन सैलारिया ने 20 ओवर में 120/10, सबसे ज्यादा इंद्रजीत 44 सुनील16गेंदबाजी में राघव मिश्रा 3 सर्वेश अनुरागी 3 लिए मेजर सोमनाथ लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट से रोमांचक मैच जीता मेजर सोमनाथ शर्मा कि तरफ से सर्वाधिक रन तनु नंदा 32 वा रघु मिश्र ने 14 रन बनाए।
कैप्टन गुरबचन सलारिया बॉम्बर्स कि तरफ से सर्वाधिक विकेट रेहान वा अर्पित कबीर ने 2-2 विकेट लिए। इस दौरान संयोजक सादिक अली जीतेंद्र शुक्ला ,पुष्कर द्विवेदी,,ललित प्रताप,रवी प्रकाश धुरिया ,दीपांक मेहरा ,पुष्कर द्विवेदी ,अबरार फारुकी प्रंसात वैभव,अजय कुमार अर्पित कबीर सौरभ,अमन,सुप्रीत सोम त्रिवेदी,शुभम एम्पायर प्रवीण चौहान, अजयपाल,समशूल हसन सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List