सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन युवाओं ने दिखाया करतब

सांसद खेल स्पर्धा का मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता लालचंद चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया

महराजगंज। नौतनवा इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे हैं सांसद खेल स्पर्धा का दूसरे दिन मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता लालचंद चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत नेताओ ने सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को खेल के प्रति उन्हें जागरूक किया।

जिला कार्यसमिति सदस्य तथा खेल महोत्सव के संयोजक लालचंद चौधरी ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में भागीदारी लेने के लिए करीब पंद्रह सौ से अधिक बालक-बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के युवा पहलवानों द्वारा अपने करतब दिखाए गए।

खो-खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दो दिवसीय विधानसभा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को 17 से 21 नवंबर तक जिला स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से समीर त्रिपाठी, बबलू सिंह, जितेंद्र जायसवाल, अजय अग्रहरि, बृजेंद्र श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel