
आरा चकिया गांव में क्रिकेट लगान क प क्रिकेट मैच प्रारंभ,अच्छे खिलाड़ी की तरह राजनीति में भी अच्छे नेता का चयन होना चाहिए- संजय
On
स्वतंत्र प्रभात।प्रयागराज। दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। आरा चकिया गांव में शांति कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय तिवारी ने कहा विगत 35 वर्षों से इस फील्ड पर क्रिकेट का बड़ा सा बड़ा मैच कराया जाता रहा है जिसकी प्रेरणा लोगों ने इंदिरा जी
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। आरा चकिया गांव में शांति कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय तिवारी ने कहा विगत 35 वर्षों से इस फील्ड पर क्रिकेट का बड़ा सा बड़ा मैच कराया जाता रहा है जिसकी प्रेरणा लोगों ने इंदिरा जी के नाम से शांति कप रखा था अफसोस की बात यह रही कि आज तक इस मैदान पर विधायक और एमपी लोगों ने स्टेडियम बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया तिवारी ने कहा कि क्रिकेट का मैच अनुशासन और टीम वर्क का अद्भुत उदाहरण है जिसमें खिलाड़ियों में जाति धर्म ऊंच-नीच का सुई के बराबर भी सोच नहीं रहती है अच्छा खेलने वाला खिलाड़ी जब खेलता है कि दर्शक उसके लिए ताली बजाते हैं और वहीं राजनीति में जाति धर्म का बोलबाला है विशेषकर प्रतापपुर में बाहरी नेता आए और जाति धर्म का सहारा लेकर विधायक बने फिर चारागाह समझकर छोड़ कर चले गए जिससे प्रतापपुर विकास से बहुत पीछे चला गया यहां पर एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज है ही नहीं स्वास्थ्य के नाम पर एक भी सीएससी नहीं है आईटीआई पॉलिटेक्निक और उच्च शिक्षा की बात जाने दीजिए इतने वर्षों से हो रहे क्रिकेट में भी एक भी खिलाड़ी निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर अभी नहीं आ सका इसलिए लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और विकास करने वाले विशेषकर प्रतापपुर क्षेत्र में रहने और राजनीति करने वाले कोही चुनाव करना पड़ेगा तब जाकर प्रतापपुर में विकास की गंगा बहेगी तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से क्रिकेट मैच में अच्छे खिलाड़ी का चयन होता है उसी तरह राजनीति में भी अच्छे नेता और काम करने वाला का चयन होना चाहिए जिससे कि विधानसभा की फील्ड पर जीतने के बाद जनता के लिए कॉलेज बनवाए अपने लिए नहीं जनता का विकास करें अपना नहीं तिवारी ने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र में खेलकूद में नौजवानों की रुचि रहती है इसी तरह से नौजवानों को राजनीति में भी रूप लेकर अपना नेता बनाना पड़ेगा और बाहरी लोगों को जो यहां पर राजनीति करने पार्टियों से आते हैं उनको ललकार कर भगाना पड़ेगा और ऐसे लोगों पर भी नजर रखनी पड़ेगी जो राजनीति में वोट ले लेते हैं और मेंढक की तरह चुनाव में आकर फिर दिखाई पड़ने लगते हैं लोगों के दुख दर्द के समय भागीदारी नहीं करते और ना ही दिखाई पड़ते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमर रिजवी एहत शाम अहमद अखलाक आमिल लगान क्रिकेट कप के आयोजक परवेज आलम ग्राम प्रधान अध्यक्ष वहीद अहमद उपाध्यक्ष नवाब बाबू तो फिर गोलू गुफरान इरशाद सुल्तान इसका पे अंपायर आजाद अहमद अरशद अहमद और कमेंटेटर हाशिम जी हैं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फरहाना अयानर्फैसल पुद्धू फैसल अफसlर आजम आज प्रमुख लोगों द्वारा भागीदारी की जा रही है आज कमरुद्दीन पुर जिस के कप्तान इमरान है और बस गीत टीम के कैप्टन तौसीफ अपनी टीम के साथ मुकाबला करेंगे |
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

22 Mar 2023 11:34:34
नयी दिल्ली। साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस की महामारी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List