बाउंड्री पर ही खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर, फिर भी पकड़ लिया कमाल का कैच

बाउंड्री पर ही खिलाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर, फिर भी पकड़ लिया कमाल का कैच

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक हैरान कर देने वाला कैच पकड़ा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.


इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक हैरान कर देने वाला कैच पकड़ा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.


नई दिल्ली:

इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK VS ENG) के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लिश टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 31 रनों से शिकस्त दी. इस मुकाबले में एक घटना हुई, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया. 
पाकिस्तान ने जीता पहला टी20 मुकाबला

इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम से वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलने वाले पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिये 150 रन की धांसू साझेदारी की मदद से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 31 रन से जीत दर्ज करके अच्छी वापसी की.

कप्तान आजम ने 49 गेंदों पर 85 रन जबकि रिजवान ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाये. इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 232 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

इंग्लैंड ने पहले सात ओवर में ही चार विकेट गंवा दिये लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर. लेकिन उनके 17वें ओवर में आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 201 रन पर सिमट गयी.

रऊफ ने पकड़ा शानदार कैच 

मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक शानदार पकड़ा. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली 1 रन पर खेल रहे थे, उस दौरान पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने हवा में उछाल दिया. 

गेंद को पकड़ने के लिए राऊफ (Haris Rauf) भागे, लेकिन राऊफ के साथ-साथ बाउंड्री पर खड़े सोहेब मकसूद भी कैच करने के लिए भाग पड़े. राऊफ ने कैच पकड़ा लेकिन वो मकसूद से टकरा गए. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने गेंद को हाथ से नहीं निकले दिया. फैंस को उनका ये कैच बेहद पसंद आ रहा है और इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel