रेलवे ग्रीकोरोमन कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे ने प्राप्त किए तीन मेडल।
रेलवे ग्रीकोरोमन कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे ने प्राप्त किए तीन मेडल।
स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज ब्यूरो।
गोरखपुर में आयोजित हुई अखिल भारतीय अंतर रेलवे ग्रीकोरोमन कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे ने तीन मेडल प्राप्त किए । प्रतियोगिता मे उत्तर मध्य रेलवे के रवि और विकास ने स्वर्ण पदक जीते और आर्यन पवार ने रजत पदक हासिल किया।
उत्तर मध्य रेलवे के पहलवान विकास ने 60 किलोग्राम श्रेणीमें 9-0 से बनारस रेल इंजन कारखाना को , 9-0 से रेल सुरक्षा बल को, 8-0 से मध्य रेल और फाइनल में पश्चिम रेल के पहलवान राजकुमार को 8-0 से हराया । विकास ने सभी पहलवानो को 3 मिनट से पहले कुश्ती मे हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया
इसी क्रम में रवि ने 97 किलोग्राम श्रेणी में 5-0 से पूर्व मध्य रेल को, 6-0 से मध्य रेल को, 8-0 से पूर्वोत्तर रेल को और फाइनल में 5-0 से उत्तर पश्चिम रेलवे के पहलवान परवीन को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वहीं आर्यन पवार ने 130 किलोग्राम श्रेणी में 7-2 उत्तर पश्चिम रेलवे को, 5-1 मध्य रेल को, सेमीफाइनल में बनारस रेल इंजन कारखाना के पहलवान अरविंद को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और सिल्वर मेडल प्राप्त किया । ये तीनों पहलवान उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में कार्यरत हैं।
इनकी इस उपलब्धि पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष श्री शरद मेहता ने तीनों पहलवानों को बधाई दी। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव श्री नितिन गर्ग ने भी रवि, विकास और आर्यनको शाबाशी दी।
उत्तर मध्य रेलवे के कुश्ती कोच संदीप दहिया ने अपने पहलवानों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

Comment List