
तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीसरे दिन महिला आरक्षी संजू पटेल देखी अव्वल
तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीसरे दिन महिला आरक्षी संजू पटेल देखी अव्वल
मसौली बाराबंकी।
10वीं वाहिनी पीएसी में चल रही तीरन्दाजी प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला एवं पुरुष वर्ग के 50 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं में महिला वर्ग के 50 मीटर व 180 अंकों की व्यक्तिगत स्पर्धा में लखनऊ जोन की महिला आरक्षी संजू पटेल 142 अंको के साथ प्रथम, मेरठ जोन की महिला आरक्षी अनीता पौडवाल 138 अंको के साथ द्वितीय एवं मेरठ जोन की ही महिला आरक्षी क्रिस्टीना 133 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरुषों के 50 मीटर व 180 अंकों की व्यक्तिगत स्पर्धा में मेजबान पीएसी मध्य जोन लखनऊ के आरक्षी सतरोहन कुमार 153 अंको के साथ प्रथम, पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के आरक्षी जयदीप कुशवाहा 152 अंको के साथ द्वितीय और मेरठ जोन के आरक्षी मनोज कुमार 147 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
उक्त प्रतियोगिता में आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी जोन व पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज, पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद एवं मेजबान पीएसी मध्य जोन लखनऊ के लगभग 350 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में 30 मीटर व 50 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्द्धा का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के दौरान सह आयोजन सचिव एवं सेनानायक सुनील कुमार सिंह सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर राजपति यादव, सहायक शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List