जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

उपर्युक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मुख्य निर्णायक एन के सिंह व अन्य निर्णायक मंडल के सदस्य मो आदिल, मनोज सिंह, राजीव कनौजिया, सुख राम, रोहित कनौजिया, राम प्रकाश यादव हैं 


स्वतंत्र प्रभात

त्रिवेदीगंज बाराबंकी जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर में आज मंगलवार को दो दिवसीय क्षेत्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में कुल 08 टीम आगरा अ, आगरा ब, हरिद्वार अ, हरिद्वार ब, वाराणसी अ, वाराणसी ब, लखनऊ अ, लखनऊ ब ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार यादव द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि डॉ प्रणव श्रीवास्तव, चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज का स्वागत किया गया।तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। उपर्युक्त प्रतियोगिता में शामिल 08 टीमों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी।

विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार यादव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसमें प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय दिया। मुख्य अतिथि डॉ प्रणव श्रीवास्तव ने खेल के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिये अति आवश्यक है। डॉ श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। तत्पश्चात डॉ श्रीवास्तव द्वारा झंडारोहण करके प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ श्रीवास्तव द्वारा प्रज्वलित मशाल प्रतिभागियों को दिया गया।

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न दिया गया। विद्यालय के उप प्राचार्य एस के पांडेय द्वारा मुख्य अथिति सहित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया।प्रथम दिवस को कुल 4 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे अंडर 17 आगरा अ और वाराणसी अ के बीच मैच में वाराणसी अ विजयी घोषित हुई। अंडर 17 गर्ल्स वाराणसी ब और लखनऊ अ के बीच मैच में लखनऊ अ विजयी घोषित किया गया। अंडर 19 गर्ल्स हरिद्वार ब और लखनऊ ब के बीच मैच में हरिद्वार ब विजयी घोषित किया गया। अंडर 14 गर्ल्स लखनऊ ब और आगरा अ के बीच मैच में लखनऊ ब विजयी घोषित किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel