क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में गांधी स्मारक का बोलबाला

क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में गांधी स्मारक का बोलबाला

प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों सहित चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय मैचों में भी विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया 


स्वतंत्र प्रभात 

टांडा अंबेडकर नगर माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में सीनियर बालकों के वर्ग में फाइनल मैच जहां जोड़ का तोड़ रहा तो वहीं सीनियर और जूनियर वर्गों में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर की बालिकाएं छाई रहीं।जबकि जूनियर बालक वर्ग में प्रतिभागियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जिला टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जनपदीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु आज राजेसुल्तानपुर क्षेत्र की टीमों से उम्दा खिलाड़ियों के चयन हेतु उक्त कबड्डी प्रतियोगिताएं आज नोडल विद्यालय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, राजेसुल्तानपुर के ऐतिहासिक ग्राउंड में प्रधानाचार्य व क्षेत्रीय सचिव कप्तान सिंह के संयोजन तथा शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र के संचालन में आयोजित की गयीं।

जिनमें रेफरी का कार्य व्यायाम शिक्षक शशिमोलि तिवारी,योगेंद्र,अखिलेश सिंह,महेंद्र यादव,संगीता यादव तथा मंजू सिंह जबकि गणक का दायित्व शिक्षक राजेश मिश्र व अमरनाथ पांडेय ने निभाया। इस अवसर पर आज सम्पन्न हुए बालकों के सीनियर वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में तेंदुआइकला ने राज इंटर कॉलेज को 26-17,आर पी पी एस ने टीपीएस को 22-15 तथा सेमीफाइनल में तेंदुआइकला ने आर पी पी एस को 33-20 से हराया।इस प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तेंदुआइकला का सामना फाइनल में मेजबान गांधी स्मारक से हुआ।जिसमें पहले राउंड में एक अंक से तेंदुआइकला तो दूसरे हाफ में गांधी स्मारक आगे रहा। इस प्रकार बालकों के

सीनियर वर्ग में गांधी स्मारक और तेंदुआईक्ला के बीच बराबरी पर रहा।जिससे दोनों टीमें संयुक्त विजेता रहीं।ध्यातव्य है कि तेंदुआइकला की टीम बराबरी पर आने के पश्चात सुपर फाइनल में भाग लेने को तैयार नहीं हुई। इसी प्रकार बालिकाओं के सीनियर वर्ग में हुए मैच में गांधी स्मारक ने राजकीय आश्रम पद्धति को 13-8 तथा जूनियर वर्ग में गांधी स्मारक ने आर पी पी एस को 30-09 से शिकस्त दिया।जबकि जूनियर बालकों के वर्ग में गांधी स्मारक ने आर पी पी एस को शिकस्त देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया दिलचस्प बात यह है कि विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत स्थित सभी माध्यमिक विद्यालयों की इस प्रतियोगिता में चुनिंदा विद्यालयों ने ही प्रतिभाग किया।रैली के सफल समापन पर प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों सहित चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय मैचों में भी विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel