विजयी टीम चैम्पियन ट्राफी देकर किया गया सम्मानित

विजयी टीम चैम्पियन ट्राफी देकर किया गया सम्मानित

करमुल्लापुर मजरे दादरा स्थित मैदान में आयोजित जिला स्तरीय करमुल्लापुर युवा क्रिकेट एसोसिएशन सीजन टू के रविवार को खेले गए फाइनल मैच में करमुल्लापुर बी टीम चैम्पियन रही।


मसौली (बाराबंकी) । करमुल्लापुर मजरे दादरा स्थित मैदान में आयोजित जिला स्तरीय करमुल्लापुर युवा क्रिकेट एसोसिएशन सीजन टू के रविवार को खेले गए फाइनल मैच में करमुल्लापुर बी टीम चैम्पियन रही। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष एव ग्राम प्रधान दादरा मुबीन सिकन्दर ने विजयी टीम चैम्पियन ट्राफी देकर सम्मानित किया। 

करमुल्लापुर मजरे दादरा स्थित मैदान में खेले जा रहे करमुल्लापुर युवा क्रिकेट एसोसिएशन सीजन टू में 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में ओवरऑल प्रदर्शन करते हुए करमुल्लापुर टीम ए व करमुल्लापुर टीम बी की टीमें फाइनल में पहुंचने के बाद रविवार को खेले गए चैम्पियन ट्राफी के लिए भीड़ी।

फाइनल मुकाबले में करमुल्लापुर टीम ए के कप्तान सुखीराम और करमुल्लापुर बी टीम के कप्तान गौरव के बीच टॉस हुआ जिसमें करमुल्लापुर टीम ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। करमुल्लापुर टीम बी के सलामी  बल्लेबाज सार्थक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 71 रनों की 7 छक्के लगाकर आतिशी पारी खेली। करमुल्लापुर टीम बी ने निर्धारित 12 ओवरों में 167 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे करमुल्लापुर टीम ए खराब शुरूआत रही।

शुरुआत से ही लड़खड़ाई टीम लक्ष्य का पीछा करते करते हुए टीम निर्धारित ओवरों में 117 रन ही बना सकी। करमुल्लापुर टीम बी ने 50 रनों से जीतकर चैम्पियन ट्राफी अपने नाम कर ली। फाइनल मैच व टूर्नामेंट के मैचों में ओवरऑल प्रदर्शन करने वाले सार्थक को मैन ऑफ द मैच व आलराउंडर मलिंगा को मैन ऑफ दी सीरीज घोषित करते हुए ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दादरा मुबीन सिकन्दर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से  खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है।

ग्राम प्रधान मुबीन सिकन्दर ने विजयी टीम को संयुक्त रूप से 21 हजार रुपये की  और उप विजेता टीम को 11 हजार की राशि भेंट की। इस मौके पर ग्राम प्रधान सैदाबाद विनय वर्मा  अमीन सिकन्दर, सुधीर वर्मा, विजय वर्मा, सन्तोष चौरसिया टूर्नामेंट के आयोजक अब्दुल सत्तार सहित सैकड़ों किक्रेट प्रेमी एवं किक्रेट कमेटी के सम्मानित सदस्य गण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel