एनसीआर महिला कल्याण संगठन ने बढ़ाया महिला हाकी टीम का उत्साह

एनसीआर महिला कल्याण संगठन ने बढ़ाया महिला हाकी टीम का उत्साह

‌वंडर गर्ल  गुरुजीत ने पहुंचाया सेमीफाइनल में






‌स्वतंत्र प्रभात ।

‌प्रयागराज ब्यूरो।

‌ज्ञात हो कि विगत  02 अगस्त 2021 को भारतीय महिला हाकी टीम पहली बार ओलम्पिक खेलो के सेमी फाइनल में पहुंची। भारतीय महिला हॉकी टीम की इस उपलब्धि पर उत्तर मध्य रेलवे, महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय की अध्यक्षा  पूनम कुमार एवं अन्य सदस्याओं ने प्रसन्नता जाहिर की। इसी क्रम में महिला हाकी टीम की कल होने वाले सेमी फाइनल मैच के लिये उत्साहवर्धन एवं शुभकामना देने हेतु प्रयागराज जंक्शन पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई।

‌उत्तर मध्य रेलवे  महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा पूनम कुमार ने इस अवसर पर कहा, “गुरजीत महिलाओं और नवोदित महिला खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं। हम भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हैं।" उन्होने आगे यह भी कहा कि महिला शक्ति आज हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर रही हैं, महिला शक्ति ने अपनी लगन और कठोर परिश्रम से हर मुकाम को प्राप्त किया है।

‌इस अवसर पर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, प्रयागराज मण्डल  अंजली अग्रवाल एवं उत्तर मध्य रेलवे, महिला कल्याण संगठन की सदस्या  तरू शर्मा आदि उपस्थित रहीं।
‌भारतीय महिला हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के साथ ही प्रयागराज में लोगों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार हो गया है ।

‌मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में उत्तर मध्य रेलवे  की वंडर गर्ल गुरजीत कौर ने किया। मैच खत्म होते ही भारत की जीत के साथ उत्तर मध्य रेलवे  मुख्यालय और प्रयागराज मंडल में जश्न शुरू हो गया। समाचार मिलने पर, नवागत महाप्रबंधक जो प्रयागराज स्टेशन पहुंचने वाले ही थे, उन्होंने तत्काल निशा और गुरजीत के कट आउट वाले सेल्फी पॉइंट पर जाने का निर्णय किया। प्रयागराज स्टेशन पर पहुंचने के तुरंत बाद महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने डीआरएम प्रयागराज  मोहित चंद्र के साथ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिचवा कर  टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया।

‌श्री कुमार ने सेल्फी लेने के बाद कहा “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। हम कामना करते हैं कि भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और देश का नाम रौशन करे” । ‌पंजाब के अमृतसर के एक गांव की रहने वाली गुरजीत कौर डीआरएम कार्यालय प्रयागराज के पास सेक्शन में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार को मंडल कार्यालय में खुशी का माहौल बन गया और अधिकारी/ कर्मचारी गुरजीत की वर्किंग टेबल के पास जमा हो गए और जश्न मनाया।
‌प्रयागराज के डीआरएम मोहित चंद्र ने कहा कि,  “प्रयागराज मंडल के लिए यह गर्व का क्षण है। गुरजीत कौर ने देश को गौरवान्वित किया है। हम आगे के मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं देते हैं।“

‌इसके बाद उत्तर मध्य रेलवे  में अपनी पहली बैठक में दोपहर में महाप्रबंधक ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए खेल संघ को बधाई दी। उत्तर मध्य रेलवे  स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शरद मेहता ने कहा, "हम अपने खिलाड़ियों को सर्वोत्तम संभव वातावरण देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उत्तर मध्य रेलवे  खेल के क्षेत्र में देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके।"

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel