
फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में अमड़ापाड़ा टीम ने चापुण्डी को हराय
करोना के कहर के कमी के बाद ग्रामीण स्तर पर फुटबॉल का प्रति झुकाब
स्वतंत्र प्रभात
संवाद सूत्र , हिरणपुर पाकुड़ बादोली जोली जो जो क्लब द्वारा शुक्रवार को हाथिगड मैदान में फुटबॉल की फाइनल मुकाबले आयोजित हुई। जिसमें एफसी अमड़ापाड़ा टीम ने ब्लेक टाइगर चापुण्डी टीम को दो गोल से हराकर विजयी बने। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो युवा जिला अध्यक्ष सुनील टुडू ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। उधर मैदान के चारो और कुर्सी बिछी थी।
जिसमे दर्शक 100 रुपये की टिकट काटकर खेल का आनन्द ले रहे थे। वही जगह की कमी के कारण काफी संख्या में दर्शक विद्युत पोल , पेड़ो में चढ़कर खेल देख रहे थे। फाइनल खेल प्रारम्भ होने साथ मूसलधार बारिश होने लगी। इसके बावजूद खेल जारी लगा। मुकाबले में एफसी अमड़ापाड़ा व ब्लेक टाइगर के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जिसमें अमड़ापाड़ा ने दो गोल से विजयी बने। इसमे विजेता टीम को 2.50 लाख व उप विजेता टीम को दो लाख की राशि सहित शील्ड कप देकर पुरस्कृत किया गया।
खेल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुई। वही मैदान के बाहर वृहत मेला लगा हुआ था। जहाँ हिरणपुर -कोटालपोखर व दुलमी पथ में भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी। जहाँ पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से लगे हुए थे। जिसमे हज़ारो की संख्या मे दर्शक मौजूद थे साथ साथ इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष राम हेम्ब्रम , राहुल टुडू , चन्दरलाल टुडू , साहेबराम टुडू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List