ग्रामीण क्षेत्र में क्रीड़ा व खिलाड़ियों के संवर्धन हेतु

युवा कल्याण विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम


लहरपुर सीतापुर भारत सरकार के निर्देश पर ग्रामीण अंचल में  विलुप्त हो रही खेल प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन हेतु हेलो देश के समस्त सांसदों को विकासखंड वार युवाओं में गिरजा खेत संवर्धन के लिए सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विकासखंड लहरपुर में युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय खेमकरण इंटर कालेज परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 जिस के मुख्य अतिथि केंद्रीय पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के चेयरमैन व क्षेत्रीय सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार की मंशा को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के संवर्धन व उत्साहवर्धन हेतु युवा कल्याण विभाग ऐसे कार्यक्रम पर आयोजित करेगा साथ ही जनपद में स्थित खेल के बड़े मैदानों का चिन्हीकरण किया जा रहा है जिन्हें सुविधा संपन्न बनाया जाएगा

 इस अवसर पर 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर, लंबी कूद आज का आयोजन किया गया जो महज युवा कल्याण विभाग द्वारा एक मजाक व औपचारिकता बना कर रख दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी लहरपुर पीएल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रभारी विश्ववीर गुप्त, ब्लाक प्रमुख लहरपुर उमाशंकर वर्मा, ब्लाक प्रमुख बेहटा  नीरज वर्मा, नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, मुकुंद लाल प्रधानाचार्य, नीरज कुमार पांडे, सहित  छात्र छात्राएं व शिक्षक तथा कार्यक्रम आयोजक उपस्थित रहे ।
बॉक्स

सांसद के जाते ही नदारद हो गया आयोजक मंडल...

महज औपचारिकता व मजाक बना कर रख दिया गया आयोजन

कार्यक्रम का सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा जब कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा आए तो उनके चहेतों का जमावड़ा उन्हें घेरे रहा और जैसे ही वह कार्यक्रम से विकासखंड सांडा में आयोजित दूसरे कार्यक्रम चले गए वैसे ही आयोजक मंडल भी उनके साथ नदारद हो गया जिसके चलते अंत में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा को जाकर करना पड़ा।

About The Author: Swatantra Prabhat