
ऊर्जा संरक्षण दिवस एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता सम्पन्न
On
हमीरपुर- नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे ऊर्जा संरक्षण एवं विद्यालय स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेशचन्द्र ने बोलते हुए कहा कि किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या प्रक्रम का पालन करना कि वह काम पूरा होने मे कम ऊर्जा लगे।
हमीरपुर-
नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे ऊर्जा संरक्षण एवं विद्यालय स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेशचन्द्र ने बोलते हुए कहा कि किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या प्रक्रम का पालन करना कि वह काम पूरा होने मे कम ऊर्जा लगे। इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते है। तथा वही उन्होने दो दिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का समापन कराया और विजयी छात्रो को शुभाशीष भी प्रदान किया। ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के प्रमुख आचार्य रामप्रकाश अवस्थी ने बताया कि यह कार्यक्रम 18 दिसम्बर से 13 जनवरी 2021 तक चलेगा। इसमे विभिन्न प्रकार प्रतियोगितायें सम्पन्न होगी।
वही बैडमिन्टन के निर्णायक व शारीरिक प्रमुख आचार्य श्री अमर सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक बालक बालिकाओ की थी। जिसमे बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान पर सारिका (कक्षा-12) व द्वितीय स्थान पर रव्यांशी (कक्षा-9) रही। तथा बालक वर्ग मे दिव्य सिंह (कक्षा10ख) प्रथम व दिव्यानन्द चौबे (9घ) द्वितीय स्थान पर व विकास सिंह (10घ) तृतीय स्थान पर रहें। कार्यक्रम का संचालन व निर्देशन माधवभवन प्रभारी आचार्य श्री बलराम सिंह ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List