खेल से युवाओं का होता है मानसिक और शारीरिक विकास-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी

खेल से युवाओं का होता है मानसिक और शारीरिक विकास-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी

स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। कंजासा, थाना घूरपुर दूरस्थ ग्रामीणांचल में युवाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में डीआईजी/एसएसपी ने पहुंचकर क्षेत्र के युवाओं और उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। पुलिस तक उनकी पहुंच को आसान बनाते हुए प्रतिभागी दोनों टीमो को एक एक क्रिकेट किट प्रदान करने की घोषणा

स्वतंत्र प्रभात।
‌प्रयागराज
‌दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

‌कंजासा, थाना घूरपुर दूरस्थ ग्रामीणांचल में युवाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में  डीआईजी/एसएसपी  ने  पहुंचकर क्षेत्र के युवाओं और उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।

‌ पुलिस तक उनकी पहुंच को आसान बनाते हुए प्रतिभागी दोनों टीमो को एक एक क्रिकेट किट प्रदान करने की घोषणा भी की।
खेल से युवाओं का होता है मानसिक और शारीरिक विकास-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी
‌इस अवसर पर डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और ऊर्जा के लिए खेल कूद का आयोजन बहुत जरूरी होता है और ऐसे कार्यक्रमों का जहां भी आयोजन होगा उसका उत्साहवर्धन के लिए हम लोग सदैव तत्पर रहेंगे और सहयोग देंगे ।
खेल से युवाओं का होता है मानसिक और शारीरिक विकास-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी
‌उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक क्राइम आशुतोष मिश्रा ने इस गांव को बहुत पहले से अंगीकृत करके यहां के नौजवानों को सकारात्मक सोच और समाज में ऐसी सोच को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित किया जो काफी सराहनीय है और चारों तरफ यहां हजारों लोग इससे प्रसन्न दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे समाज में एक तरफ ऊर्जा का संचार होता है दूसरी ओर  समाज का विकास भी होता है। इस अवसर प र पूरे क्षेत्र मे हर्षोल्लास का माहौल दिखा।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel