
सुशांत की फिल्म के 5 साल पूरे होने पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर की पुरानी पोस्ट,
बोलीं- 'तुम वापस आओगे तो बहुत कुछ करूंगी बहन ने भाई को 5 साल बाद फिर याद किया
स्वतंत्र प्रभात
पुनीत कुमार
30 सितम्बर 2016 में रिलीज हुई फिल्म एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी के 5 साल पूरे हो चुके हैं। इस बायोग्राफिकल फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने एम एस धोनी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म के 5 साल पूरे होने पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फिल्म रिलीज के समय किया गया इमोशनल नोट शेयर किया है।
श्वेता ने 1 अक्टूबर 2016 में सुशांत की फिल्म के लिए लिखा था, 'मेरा पूरा परिवार, भाई के साथ 4 अक्टूबर को धोनी फिल्म देखने का प्लान कर रहा था। मुझे लगातार बुरा लग रहा था क्योंकि मैं इस फैमिली गेट-टुगेदर को मिस करने वाली थी और मैं अपने भाई को गले लगाना और उनकी कामयाबी को सेलिब्रेट करना मिस करने वाली थी।
कई बार इन मौकों पर इन लम्हों से गुजरी हूं। कई बार इमोशनल और प्रैक्टिकल में से किसी एक को चुनना पड़ा। मैं इमोशन्स के साथ जा रही हूं। मैंने भारत जाने के लिए अपनी टिकट बुक करवा ली है, परिवार के साथ भाई की कामयाबी का जश्न मनाने का इंतजार नहीं कर सकती। मुझे अपनी फैमिली से बहुत प्यार है। भाई के चेहरे में एक मुस्कान देखने के लिए ये सारे प्रयास सफल रहेंगे।
5 साल पुरानी पोस्ट के साथ श्वेता लिखती हैं, 'पीछे मुड़कर देखें तो आप जिंदगी में लिए गए कुछ फैसलों के लिए आभारी महसूस करते हैं। आपको हर वक्त प्रैक्टिल होने की जरुरत नहीं है। कभी-कभी आपको भावनाओं में बह जाना चाहिए। अगर तुम वापस आ जाओ तो मैं तुम्हारे लिए इससे लाख गुना करूंगी।'
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी साल 2016 में रिलीज हुई थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं।
ये सुशांत की पांचवीं फिल्म थी, जो उस साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List