निर्देशक आर के शुक्ल की भोजपुरी फिल्म ''सपनो का सफर'' का मुहूर्त मुंबई में

निर्देशक आर के शुक्ल की भोजपुरी फिल्म ''सपनो का सफर'' का मुहूर्त मुंबई में

युवा पीढ़ी को सामजिक सन्देश देगी ये फिल्म ''सपनो का सफर'' !  


पदमा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ''सपनो का सफर'' का आज मुंबई के अलका स्टूडियो में मुहूर्त किया गया ! इस औसर फिल्म जगत के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ! इस औसर पर निर्देशक आर के शुक्ल ने बताया की फिल्म की शूटिंग 10 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के मनोरम लोकेशन पर शूट की जाएगी ! फिल्म में कुल सात गाने है जिस का संगीत सावन कुमार तैयार कर रहें है ! फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित है तीनों दोस्तों के संघर्स की कहानी इस फिल्म में दिखाया जायेगा ! इस फिल्म में भोजपुरी के बाहुबली फेम प्रिंस सिंह राजपूत ,संग्राम सिंह और रवि यादव मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है ! युवा पीढ़ी को सामजिक सन्देश देगी ये फिल्म ''सपनो का सफर'' !

 युवा पीढ़ी को सामजिक सन्देश देगी ये फिल्म ''सपनो का सफर'' !

निर्माता दिव्यसिंघा देव मोहापात्रा,निर्देशक आर के शुक्ल ,लेखक मनोज पांडेय ,छायांकन विजय आर पांडेय,संगीत सावन कुमार ,गीत अशोक सिन्हा ,अजित मंडल ,पिंटू गिरी , अभिमन्यु सिंह राजपूत, विनय निर्मल ,ओम अलबेला,प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,फाइट चेतन-अरुण सिंह, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी ,आर्ट अलाउदीन ,प्रोडक्शन मैनेजर सूर्य शुकल ,रौनक मिश्रा ,तरुण झा ,गायक खुश्बू जैन ,मोहन राठौर ,इंदु सोनाली ,प्रियंका सिंह , और क्रिएटिव निदेशक सुधांशु पांडेय है !

फिल्म के मुख्य कलाकार है प्रिंस सिंह राजपूत ,संग्राम सिंह ,रवि यादव ,मणि भट्टाचार्य ,सृष्टि उत्तराखंडी ,संजय पांडेय ,तनमय दास,विजय वर्मा ,कृष्णा यादव ,अरुण सिंह ,इरफ़ान पिंडारी ,पप्पू यादव ,बबलू यादव ,राम सिंह आदि है !

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel