भोजपुरी सिने फ़लक पे चमकता सितारा – अभिनेता उदय श्रीवास्तव

फिल्मकार रिचर्ड एटनबरो की प्रसिद्ध फिल्म ‘गांधी’ से अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाले अभिनेता उदय श्रीवास्तव फिलवक्त किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। लगभग 300 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता उदय श्रीवास्तव हिन्दी में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ‘कालका’, देव आनन्द के साथ ‘अव्वल नंबर’, प्रकाश झा की ‘दामुल’ एवं ‘गीत मिलन

फिल्मकार रिचर्ड एटनबरो की प्रसिद्ध फिल्म ‘गांधी’ से अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाले अभिनेता उदय श्रीवास्तव फिलवक्त किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। लगभग 300 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता उदय श्रीवास्तव हिन्दी में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ‘कालका’, देव आनन्द के साथ ‘अव्वल नंबर’, प्रकाश झा की ‘दामुल’ एवं ‘गीत मिलन के गाते रहेंगे’ के अलावा हालिया रिलीज  ‘बदलापुर  बाॅयज’, ‘दहेज दानव’, ‘काशी विश्वनाथ’, ‘काजल’, ‘लाल’ और ‘पंगेबाज’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं।भोजपुरी फिल्म- ‘बिहारी बाबू’, ‘राजा ठाकुर’, ‘धरती कहे पुकार के’, ‘माई’, ‘दूल्हा गंगा पार के’ ‘कजरी’, ‘छोटकी बहू’ ‘शिव चर्चा’ तथा ‘सांची पिरितिया हमार’ अभिनेता उदय श्रीवास्तव की सफल व चर्चित फिल्म के रूप में जानी जाती है।
गुलशन कुमार की मेगा टी.वी. सीरियल ‘शिव महापुराण’ डी.डी.1 का सीरियल ‘मीठा ज़हर’  ‘अदालत’,‘जानकी  जासूस’,  ‘उड़ान’  आदि सीरियल में भी अभिनेता उदय श्रीवास्तव के काम की काफी तारीफ़ हुई थी। वर्तमान समय मे अभिनेता उदय श्रीवास्तव की ‘हत्यारा’, ‘एगो राधा एगो मीरा’, ‘भुचाल’ और ‘पावर ऑफ किन्नर’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर है।इस वर्ष अभिनेता उदय श्रीवास्तव की कई भोजपुरी फिल्में सिने दर्शकों तक पहुंचने वाली है जिनमें ‘अमर प्रीत’, ‘छैला सन्दू-ए ट्राइबल लव स्टोरी’, ‘बैरी सेनुरवा’ और ‘साली मिलल बा दहेज में’ के नाम उल्लेखनीय हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat