
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो “बारिश की जाए” हुआ रिलीज़,
On
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो बारिश की जाए हुआ रिलीज़। फिल्मो में अपने एक्टिंग और डाइलॉगे से दर्शकों को दीवाना बना चुके अभिनेता अब डायरेक्टर अरविंदर खैरा, संगीतकार जानी और बी प्राक के साथ पहली बार काम कर रहे है। इस म्यूजिक वीडियो में नवाज़ के साथ सुनंदा शर्मा भी नज़र आ रही है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो बारिश की जाए हुआ रिलीज़। फिल्मो में अपने एक्टिंग और डाइलॉगे से दर्शकों को दीवाना बना चुके अभिनेता अब डायरेक्टर अरविंदर खैरा, संगीतकार जानी और बी प्राक के साथ पहली बार काम कर रहे है। इस म्यूजिक वीडियो में नवाज़ के साथ सुनंदा शर्मा भी नज़र आ रही है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने पहले म्यूजिक वीडियो को लेकर ख़फ़ी उत्शहित है और पहेली बार इतने लम्बे समय के लिए स्क्रीन पर डांस करते नज़र आ रहे है। ये कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसके बोल मशहूर संगीतकार और सॉन्ग राइटर जानी ने लिखे है, अरविंदर खैरा ने इस एल्बम को डायरेक्ट किया है जिन्हे पंजाब में कांसेप्ट किंग के तौर पर जाना जाता है। तो वही राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार विजेता बी प्राक ने अपनी आवाज़ दी है। ये वीडियो देसी मेलोडीज के यूट्यूब पेज पर रिलीज़ किया गया है जिसे देख फैंस भी सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर ख़फ़ी वीडियो बना रहे है।
बारिश की जाए की कहानी दो दिलो के बिच उनके भावनाओ और प्यार को समाज के सामने नए तरीके से एक नए अंदाज़ में बयां कर रहा है इसके डाइलॉगे और बोल सीधे आप अपने आप से कनेक्ट कर सकते है।
डायरेक्टर अरविंदर खैरा पंजाब में एक उम्दा निर्देशक के तौर पर जाने जाते है जिन्होंने “पछताओगे”, “फिहलाल”, “सोच”, “क्या बात है”, जैसे कई बेहतरीन म्यूजिक एल्बम डायरेक्ट किये है, तो वही सांग राइटर और संगीतकार जानी अब तक १०८ से ज्यादा गाने लिख चुके है और म्यूजिक भी कंपोज़ कर चुके है हालही में उनका गाना “तितलिआं वर्ग” ब्लॉकबस्टर हिट रहा जिसे हार्डली संधू ने गया था। तो वही हालही में बी प्राक को राष्ट्रीय फिल्म परुष्कार से सम्मानित किया गया था, जिसे बाद अब बारिश की जाए की टीम को इस गाने से ख़फ़ी उमीदे है। इस गाने को अरविंदर खैरा, जानी और देसी मेलोडीज ने प्रोडूस किया है और गाना देसी मेलोडीज के यूट्यूब पर रिलीज़ हो चूका है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

22 Mar 2023 11:34:34
नयी दिल्ली। साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस की महामारी ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List