सीडीपीओ सीखड़ ने प्रथम त्यैमास की गर्भवती महिला का किया गोदभराई
इस अवसर पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ती आशा देवी किरन जैसल सहित लाभार्थियों की महिला अभिभावक उपस्थित रही
स्वतंत्र प्रभात
कार्यक्रम के बारे भी जानकारी दी।साथ में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए भी बताया कि अगर पहले एक हजार दिन मे बच्चे को पोषक तत्व नहीं मिला तो बच्चे की वजन और लम्बाई कम हो जाती है। यदि शरीर मे पोषक तत्व संग्रहित नहीं होते तो उनका शारीरिक विकास रूक जाता है और बच्चों की मांस पेशियां पिघलने लगती है और शरीर अपने ही मांसपेशियों को खाने लगती है और बच्चे तीब्र कुपोषण के शिकार हो जाते है। उन्होने बच्चों की माँ को आहार की विविधता के विषय मे मे बताया कि कोई भी खाद्य पदार्थ 3 से ज्यादा बार ना दें, इससे बच्चे का स्वाद बना रहेगा। इसके अतिरिक्त 8 प्रकार के खाद्य समूह, एवं घर के पास स्वच्छता, नाखून की साफ सफ़ाई , शौच के बाद खाना खाने से पहले साबुन से हाथ की अच्छी तरह धुलाई के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ती आशा देवी किरन जैसल सहित लाभार्थियों की महिला अभिभावक उपस्थित रही ।

Comment List