सीडीपीओ सीखड़ ने प्रथम त्यैमास की गर्भवती महिला का किया गोदभराई

सीडीपीओ सीखड़ ने प्रथम त्यैमास की गर्भवती महिला का किया गोदभराई

इस अवसर पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ती आशा देवी किरन जैसल सहित लाभार्थियों की महिला अभिभावक  उपस्थित रही 


स्वतंत्र प्रभात  

 सीखड़ , मासिक कलेंडर के अनुसार 13 अगस्त दिन मंगलवार को मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र अदलपुरा पर प्रथम‌ त्यैमास की गर्भवती महिला को  पौष्टिक सामग्रियों से भरी डलिया आंचल में देकर उपस्थित महिलाओं ने गोदभराई की गीत गाकर विधी विधान से रस्म को प्रभारी सी डी पी ओ ज्योतीमा सिंह ने पूर्ण किया साथ में पोषण पंचायत की बैठक करते हुए पोषण के बारे में लोगों को बताया । साथ में गर्भवती महिला को खान पान साफ सफाई स्वच्छता 8 से 10 घंटे आराम करने वजन सामान न उठाने समय से स्वास्थ परिक्षण टीकाकरण आदि के बारे में विन्दुवार जानकारियां दी। आगे कार्यक्रम में आई महिला अभिभावकों को पोषण माह में चल रहे

कार्यक्रम के बारे भी जानकारी दी।साथ में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए भी बताया कि अगर पहले एक हजार दिन मे बच्चे को पोषक तत्व नहीं मिला तो बच्चे की वजन और लम्बाई कम हो जाती है। यदि शरीर मे पोषक तत्व संग्रहित नहीं होते तो उनका शारीरिक विकास रूक जाता है और बच्चों की मांस पेशियां पिघलने लगती है और शरीर अपने ही मांसपेशियों को खाने लगती है और बच्चे तीब्र कुपोषण के शिकार हो जाते है। उन्होने बच्चों की माँ को आहार की विविधता के विषय मे मे बताया कि कोई भी खाद्य पदार्थ 3 से ज्यादा बार ना दें, इससे बच्चे का स्वाद बना रहेगा। इसके अतिरिक्त 8 प्रकार के खाद्य समूह, एवं घर के पास स्वच्छता, नाखून की साफ सफ़ाई , शौच के बाद खाना खाने से पहले  साबुन से हाथ की अच्छी तरह ‌धुलाई के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ती आशा देवी किरन जैसल सहित लाभार्थियों की महिला अभिभावक  उपस्थित रही ।

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel