ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

न्याय पंचायत के जूनियर व प्रारम्भिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


स्वतंत्र प्रभात 
 

नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर

 ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्मिपट्टी गांव स्थित खेल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ। जिसमें ब्लॉक के सभी दस न्याय पंचायत के जूनियर व प्रारम्भिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


मुख्यअतिथि खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने खेल मशाल को प्रज्वलित कर किया क्रीड़ा प्रतियोगिता शुभारंभ कराया।

विधायक ने अपने अपने संबोधन में कहा कि एक पिता अपने चार से पांच वर्ष के पाल्य को शिक्षक को सुपुर्द करता है, शिक्षक उस बच्चे को शिक्षा एवं खेलों में पारंगत कर एक स्वस्थ्य प्रतियोगी के रूप में समाज मे रखता है। इसके उपरांत इन्होंने मिशन प्रेरणा अंतर्गत क्षेत्र के पंद्रह विद्यालयों को स्मार्ट टीवी सौंप स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया।

 विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने कहा कि खेलों से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए ब्लॉक स्तर पर जो सम्भव  होगा उसे मेरे स्तर पर अवश्य किया जाएगा। बीईओ अजय कुमार तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय पिपरा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय के करन को खेल मशाल सौंपा जिसके साथ प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। ब्लॉक खेल शिक्षक अमित कुमार तिवारी ने 50, 100, 200, 400 मीटर दौड़, खो खो, लंबी कूद, ऊची कूद, कबड्डी, कुश्ती के बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता प्रारम्भ कराई। 


इस दौरान विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष राजेश शुक्ल, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान महासंघ के जिलाध्यक्ष अभिनाश शुक्ल, ब्लॉक अध्यक्ष डीएन यादव, अवधेश राव, अमरनाथ तिवारी, धर्मेंद गोविन्द राव, पुरुषोत्तम दुबे, रामानन्द प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel