इस्लाम नफरत , जोर से नहीं, मोहब्बत के पैगाम से फैला है - मुफ्ती मोहम्मद अनफासुल चिश्ती

इस्लाम नफरत , जोर से नहीं, मोहब्बत के पैगाम से फैला है - मुफ्ती मोहम्मद अनफासुल चिश्ती

इस्लाही इज्तेमा में तहरीर दावत इंसानियत डेरापुर से आये उल्माआलम


 स्वतंत्र प्रभात 
 

चरखारी ; महोबा । ईद मिलादुन्नबी मुबारक मौके पर जामा मस्जिद के पास गोला घाट मैदान पर तहरीर दावते इंसानियत का एक रोजा इसलाही इजतेमा मुनक्किद किया गया जिसमें शेखुलहदीस जामिया समदिया दारुलखैर फफूंद शरीफ ,औरैया उत्तर प्रदेश से आए मुफ्ती मुहम्मद अनफासुल हसन चिश्ती ने खिताब करते हुए कहा कि इस्लाम की बुनियाद नफरत बुराई से नहीं बल्कि मोहब्बत के पैगाम से बढ़ी है 

भारत में इस्लाम ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती ने इखलाक मोहब्बत से फैलाया है, इस्लाम के प्रति गलत नजरिया रखने वाले लोग देश में नफरत न फैलाएं बल्कि  मुल्क में भाईचारा कायम रखें, इस्लाही इज्तेमा में तहरीर दावत इंसानियत डेरापुर से आये उल्माआलम

शहजादे गिरामी हुजूर डेरापुर‌ मौलाना उबैदुल्ल हसन चिश्ती ने खिताब करते हुए कहा कि इज्जत जिल्लत कामयाबी देने वालानअल्लाह है इंसान दुनिया में दौलत शोहरत मिलने पर अल्लाह को भूल जाते हैं बगैर अल्लाह की मर्जी के इंसान का कोई कद्र नहीं है, उन्होंने कहा कि नेक रास्ते में चलो बुराई से बचें, मौलाना गुलाम महबूब सुब्हानी अजहरी ने कहा कि आपस में अच्छे अखलाक रखो, तुम्हें दुनिया की नियामते मिल जायेंगी, मौलाना आफताब आलम ने खिताब करते हुए कहा कि नमाज पढ़ो नमाज तुम्हें कामयाबी की ओर ले जाएगी हर ईमान की दौलत से अच्छी नमाज है,

सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत Read More सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत

मौलाना जफर ने कहा कि गुनाहों से महफूज रहना है तो

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार


झूठ, चुगली, गीवत करने से बचों, मौलाना आदिल ने अपने खिताब में कामयाब रहना है तो इल्म हासिल करो, दीनी, दुनियावी दोनों तालीम नेक रास्ते में ले जाती है, तो दुनियावी तालीम से आपको रोजी की कामयाबी मिलेगी हर काम छोड़ कर बच्चों को जरूर पढ़ाओ, इस मौके पर मौलाना शमशुल,अफसार,कौसर ने खिताब किया, इलाही इस्तेमा में

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे


 में छतरपुर, पन्ना,चंदला, लवकुश नगर,  टीकमगढ़, नौगांव, बेलालत पनवाड़ी कुलपहाड़ राठ मुस्करा से आये लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी ने  खाने-पीने बैठने आदि का माकूल इंतजाम किया। एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की बधाइयां दी।पुलिस प्रशासन द्वारा आवागमन एवं सुरक्षा संबंधी विशेष व्यवस्था की गई कमेटी के लोगों ने सीओ उमेश चंद कोतवाल प्रभारी शशि पांडे, सदर बाजार चौकी प्रभारी विनोद कुमार, एस आई मोबीन अली का  समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

आज निकलेगा‌ मोहम्मदिया जुलूस

इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के साथ जन्मदिवस (यौमे पैदाइश )पर कस्बा में निकलेगा मोहम्मदिया जुलूस, मुख्यालय के महोबा कबरई श्रीनगर बेलाताल पनवाड़ी चरखारी कुलपहाड़ खरेला में मोहम्मदिया जुलूस निकलेगा वहीं कस्बा चरखारी में जुलूस जमा मस्जिद गोलाघाट चौराहा घड़ी मस्जिद चौराहा बी पार्क झंडा बाजार सदर बाजार गांधी पार्क डियुढी दरवाजे से गंगा सिंह इंटर कॉलेज होते हुए बुधवारी बाजार में संपन्न होगा।
 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel