संकट मोचन मंदिर चन्दोरा में विधायक ने भूमि पूजन कर रखी रामजानकी मंदिर की आधारशिला

बजरंग बली का स्थान लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है । 


 स्वतंत्र प्रभात 

हमीरपुर-

ग्रा0 चन्दोरा स्थित संकट मोचन मंदिर में कई महीनों से लंबित रामजानकी मंदिर की विधायक मनीषा अनुरागी ने भूमि पूजन कर आधार शिला रखी । मंदिर के संरक्षक कमेटी संकट मोचन युवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात परिश्रम के कारण आज सैकड़ों वर्षों पुराना मंदिर सुरक्षित एवं सुसज्जित है । बजरंग बली का स्थान लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है । 


इस कमेटी के तत्वावधान में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिहूनी , चन्दोरा , मुस्करा के लगभग 2 सैकड़ा से अधिक युवा उपस्थित रहे जिसमे हिंदुत्व भगवा योद्धा कमेटी के भी सदस्य उपस्थित रहे । 

मंदिर कमेटी द्वारा 1 टीन शेड एवं प्रांगण में इंटर लॉकिंग की मांग की गई जिस पर विधायक ने आचार संहिता लगने के पहले दोनों कार्यों को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम में महती भूमिका अभिषेक तिवारी जनसेवक की रही ।

 कार्यक्रम में प्रमोद अग्रवाल भाजपा, धर्मपाल राजपूत , विनोद त्रिपाठी, गौतम यादव,अजित राजपित,छत्रपाल राजपूत ग्राम प्रधान,सुबोध, पारस, सत्येंद्र, बालेन्द्र,पुनीत, शरद परिहार,पवन शिवहरे,दीपक द्विवेदी,नितिन गुप्ता, आशीष महाराज सहित दो सैकड़ा युवा उपस्थित रहे
 

About The Author: Swatantra Prabhat