मिर्जापुर की ब्रेकिंग ताजा 15 खबरे पढ़े

मिर्जापुर की ब्रेकिंग ताजा 15 खबरे पढ़े

- रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।


स्वतंत्र प्रभात 
 


रुक्मिणी विवाह प्रसंग सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु-

कछवा,मीरजापुर।  कछवां क्षेत्र के सबेसर गांव स्थित कैलाश नाथ उपाध्याय के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचन के छठवें दिन श्री धाम वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय कथा व्यास पवन देव महराज ने श्रीकृष्ण- रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।


 उन्होंने कहा कि अच्छे भाग्य के लिए सद्कार्य बहुत जरूरी है। मनुष्य को अपने सांसारिक जीवन में भौतिक सुखों के साथ-साथ हाथ से अच्छे कार्य एवं मुख से भगवान के नाम का जप करना चाहिए। पवन देव महराज ने कहा कि अपने घर में तुलसी का पूजा, भगवान का नित्य कीर्तन एवं बड़ों  को सम्मान देने के तीन सूत्र जीवन में उतारने चाहिए। वहीं श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का सप्रसंग व्याख्या कर उन्होंने सभी श्रोताओं का मनमोह लिया।

 उन्होंने गोवर्धन धारण प्रसंग में कहा कि गोवर्धन धारण लीला के माध्यम से भगवान ने पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा दी है। गोपी-उद्धव संवाद, कंस बध प्रसंगों को  अपनी शैली में सुनाकर लोगों को भावविभोर कर दिया। श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह  देखने के लिए विशाल संख्या में महिलाओं-पुरुषों ने नृत्य करने पर विवश हो गए। इस अवसर पर रुक्मिणी विवाह की सुंदर झांकी के साथ छप्पन भोग की झांकी से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।


 कथा में मुख्य रुप से राजेश कुमार उपाध्याय ,प्रदीप उपाध्याय ,बृजलाल,अरविंद पटेल,बृजेन्द्र कुमार नामित सभासद/विधानसभा अध्यक्ष मझवां वैश्य समाज 397 , गयाशीवम उपाध्याय, दिपक उपाध्याय आदि रहें।


एक तरफ आवास में अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा दूसरी तरफ अधिकारी लीपापोती करने में जुटे हैं-

हलिया। विकासखंड हलिया के ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ मुंडेल में देखने को अवैध वसूली का धौस एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार मुक्त अभियान चला रही है दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रो में सरकार का दिया हुआ योजनाओं पर ग्राम प्रधान के द्वारा रौप दिखाते हुए परसेंटेज मांगा जा रहा है


 जब ग्रामीणों ने अवैध वसूली का पर्दाफाश करना शुरू किया तो  कुछ ब्लॉक कर्मियों के द्वारा आवास के लाभार्थियों से मांगा जा रहा है मोहलत ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान खाते में पैसा पहुंचने से पहले ही अपना परसेंटेज लेने में जुड़ जाते हैं और आवास की दूसरी किस्त देने में साहब आप हमसे मोहलत मांग रहे हैं अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि आवास सात फिट बना लिया हूं दूसरी किस्त खाते में नहीं आ रही है 


कमीशन नहीं दिया गया जिसको लेकर खाते में किस्त नहीं दिया गया और कुछ साहब लोग घर पर आकर कहते हैं कि अभी आवास की साइड बंद है साइड चालू होने पर किस्त दिया जाएगा अभी 2 महीने आप लोग शांत रहिए अब यह साहब देखना है की दूसरी किस्त खाते में आती है या सात फिट पर ही दीवाल बन कर ही रह जाती है


 तमाम बार तहसील दिवस से लेकर आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं हुआ प्रार्थना पत्र ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और यह देखना है कि ग्राम प्रधान के ऊपर कारवाई होता है या अधीकारीयो के द्वारा मुंह मोड़ लिया जाता है।


चुनार विधान सभा केसपाजनो ने सोमवार को पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर मे धरना प्रदर्शन किया-

नरायनपुर (मिर्जापुर)  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गिरफ्तार किये जाने के विरोध मे चुनार विधान सभा केसपाजनो ने सोमवार को पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर मे धरना प्रदर्शन किया। सपाजनो ने चेतावनी दियाकि राष्ट्रीय अध्यक्ष को आज रिहा नही किया गया तो सपाजन कल नरायनपुर मे चक्का जाम करने को बाध्य होगे।सपाजनो का धरना लगभग दो घण्टा चला।


ज्ञात हो लखीमपुर खीरी में पांच किसानों की केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी से रौंदकर हत्या करने पर आज सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव पीड़ित किसानों से मिलने जैसे ही घर से निकले तो पुलिस ने जाने से रोक लिया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विरोध प्रकट करते हुऐ धरने पर बैठ गए तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में विधान सभा चुनार के सपाजनो ने धरना दिया 

तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर को सौंपा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव को तत्काल रिहा करने तथा किसानों के हत्यारे मंत्री पुत्र को हत्या के आरोप में जेल भेजने की मांग किया। साथही प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया की अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष को आज रिहा नहीं किया गया तो कार्यकर्ता कल दस बजे सुबह नरायनपुर तिराहा पर नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

धरने में शामिल लोगों में रविप्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष विधानसभा चुनार, सुनील सिह , जिला सचिव अरुण पटेल , मुस्तफा खान, तुफानी यादव, कमला प्रसाद यादव, सुरेश पटेल ,  सुशील यादव,पवन श्रीवास्तव, घनश्याम विश्वकर्मा, महफूज सिद्दीकी,नसीम अंसारी,अमन पटेल, सदानंद यादव ,संजय पाण्डेय, शिवगोपाल मौर्या, नवनीत पाण्डेय,अम्बीका यादव, महेश यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


जिगना। क्षेत्र के धौरहरा ग्राम मे सोमवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक- 


मे आमराय से चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्माण व विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान जी पी डी पी योजना अंतर्गत सदस्यों तथा ग्रामीणों के सुझाव पर डेढ़ दर्जन प्रस्ताव पारित किया गया। प्रधान अनीता देवी की अध्यक्षता मे पंचायत भवन पर संपन्न हुई बैठक मे कोरम पूर्ण रहा। सभी 13 ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। मनरेगा मजदूरों ने काम मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा।

 प्रधान ने आश्वस्त किया कि मेड़बन्दी समतलीकरण तथा अन्य कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। तीन दिन के अंदर पंजीकृत 120 मजदूरों को काम पर लगाया जाएगा। इस दौरान पक्की नाली निर्माण इंटरलाकिंग खडंजा तथा गंदे पानी के निपटारे के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सेक्रेटरी हरिश्चंद्र बिंद ने बताया कि 60 व 40 के अनुपात मे मिट्टी व पक्का कार्य कराया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि एक भी मनरेगामजदूर को बेरोजगार नहीं रहना पड़ेगा। ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत चहुंमुखी कायाकल्प की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि अवधेश सरोज ने समस्त ग्रामीणों से कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने की सलाह दी। तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक मौजूद रहे।

एक तरफ आवास में अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा दूसरी तरफ अधिकारी लीपापोती करने में जुटे हैं-

हलिया। विकासखंड हलिया के ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ मुंडेल में देखने को अवैध वसूली का धौस एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार मुक्त अभियान चला रही है दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रो में सरकार का दिया हुआ योजनाओं पर ग्राम प्रधान के द्वारा रौप दिखाते हुए परसेंटेज मांगा जा रहा है जब ग्रामीणों ने अवैध वसूली का पर्दाफाश करना शुरू किया तो  कुछ ब्लॉक कर्मियों के द्वारा आवास के लाभार्थियों से मांगा जा रहा है

 मोहलत ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान खाते में पैसा पहुंचने से पहले ही अपना परसेंटेज लेने में जुड़ जाते हैं और आवास की दूसरी किस्त देने में साहब आप हमसे मोहलत मांग रहे हैं अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि आवास सात फिट बना लिया हूं दूसरी किस्त खाते में नहीं आ रही है 


कमीशन नहीं दिया गया जिसको लेकर खाते में किस्त नहीं दिया गया और कुछ साहब लोग घर पर आकर कहते हैं कि अभी आवास की साइड बंद है साइड चालू होने पर किस्त दिया जाएगा अभी 2 महीने आप लोग शांत रहिए अब यह साहब देखना है की दूसरी किस्त खाते में आती है या सात फिट पर ही दीवाल बन कर ही रह जाती है तमाम बार तहसील दिवस से लेकर आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया 

लेकिन अभी तक प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं हुआ प्रार्थना पत्र ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और यह देखना है कि ग्राम प्रधान के ऊपर कारवाई होता है या अधीकारीयो के द्वारा मुंह मोड़ लिया जाता है।


ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय लेखपाल हटाने की किया मांग-


हलिया विकासखंड हलिया के ग्राम पंचायत दिघुली के ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय लेखपाल को हटाने का किया मांग ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि ग्रामसभा दिघुली में कार्यरत क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए क्योंकि इनके रहने से गांव मे  विकास कार्य बाधित पड़ा हुआ है जो शासन की मंशा अनुरूप गांव में चौमुखी विकास नहीं हो पा रहा है 

जिन्हें हटाया जाना व भ्रष्टाचार में लिप्त होने की कई कारण है ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लेखपाल द्वारा गांव में समय नहीं दिया जाता है जिसके कारण तमाम कार्य अधूरे पड़े हुए हैं जिन्हें हटाया जाना जनहित में अति आवश्यक है यहां तक कि उक्त लेखपाल द्वारा किसानों की पक्की पैमाइश व अन्य पैमाइश के नाम पर 10 से ₹20000 का मांग किया जाता है वह लिया जाता है वह पैमाइश भी ठीक ढंग से न करने के कारण मौके पर झगड़ा विवाद की स्थिति उत्पन्न करा दिया जाता है 

जिन्हें हटाना अति आवश्यक है उक्त लेखपाल द्वारा बिछले वर्षों में शासन द्वारा प्राप्त लाखों रुपए की धनराशि किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाना था जो किसानों से अग्रिम भारी पैमाने पर कमीशन न पाने के कारण सारा का सारा रुपया लौटा दिया गया जबकि किसानों से इंतखाब आधार बैंक पासबुक की छायाप्रति पूरे गांव से जमा कराया गया था इसके बावजूद भी मुआवजा न दिया जाए तथा किसानों को आर्थिक मानसिक रूप से परेशान किया जाना सबसे बड़ा चिंता का विषय है


 जिन्हें हटाकर दूसरे लेखपाल का नियुक्त किया जाए उक्त लेखपाल द्वारा गांव के किसानों द्वारा खसरा के नाम पर भी दो से ₹300 लिया जाता है न दिए जाने की स्थिति में बार-बार दौड़ाया जाता है उक्त लेखपाल द्वारा ग्राम सभा में स्थित नाली चौकरोड सेक्टर की पैमाइश न करने से गांव सभा द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य बाधित पड़े हुए हैं जो विकास कार्य में बाधा बने हुए हैं 


उक्त लेखपाल के द्वारा गांव के कुछ भू माफियाओं से मिल मिलाकर गांव में सार्वजनिक भूमि जमीनों पर कब्जा करवाया जा रहा है इस पर कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है परंतु कोई निस्तारण आज तक नहीं हुआ जीससे उक्त लेखपाल द्वारा गांव के गरीबों के मकान आदि अत्यधिक वर्षा तथा दैवीय प्रकोप से हुई क्षति पर भी शासन द्वारा प्राप्त धनराज को भी नहीं दिलवाया जाता है जो गरीबों के साथ सरासर अन्याय है उक्त बिंदुओं तथ्यों के आधार पर उक्त क्षेत्र लेखपाल विनय कुमार का अस्तांतरण का ग्रामीणों ने किया मांग।


सर्पदंश से आए दिन हो रही मौत-


सफाई कर्मी मलाई काटने में लगे हैं झाड़ियों का ग्राम पंचायत मे लगा है अंबार


हलिया। विकासखंड हलिया के ग्राम पंचायत खुटहा में सर्पदंश के वार से बाल बाल बचे नाबालिक बच्चे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खुटहा प्राथमिक विद्यालय से पढ़कर अपने घर जा रहे थे तभी काला कलर का सर्प  बच्चों की तरफ झाड़ि से निकलकर दौड़ पड़ा बच्चों ने अपनी जान बचाकर घर की तरफ भागे हल्ला गुल्ला करने पर दौड़े ग्रामीणों ने बच्चों को बचाया ग्रामीणों ने बताया कि झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है 

गांव में सफाई कर्मी एक जगह की सफाई करके बाकी दिन कागज पर हाजिरी लगाकर ग्राम प्रधान से सांठगांठ करके मजे ले रहे हैं और क्षेत्र में आए दिन सर्पदंश जैसा विषैला जंतुओं के काटने से मौत का सिलसिला जारी है लेकिन फिर भी सफाई कर्मी व संबंधित अधिकारी नदारद नजर आ रहे हैं 


अब ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी सिर्फ सरकार से वेतन लेकर मौज मस्ती करने में लगे हैं गाव में कूड़े कचरे का अंबार लगा है नालियों में झाड़ झंकार पड़ा हुआ है नाली जाम है लेकिन सफाई कर्मी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।


श्रीमती भागीरथी मिश्राणीजी की पुण्यतिथि मनाई गई-

चुनार। श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में अश्विन कृष्ण त्रयोदशी तिथि को विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती भागीरथी मिश्राणीजी की पुण्यतिथि मनाई गई | जिसमें समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यालय की तरफ से उनके इस पुण्यतिथि पर भोजन किया तथा दक्षिणा भी दी गई इसके उपरांत एक श्रद्धांजलि समर्पण संगोष्ठी सम्पन्न हुई , साथ ही छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रह्मानंद शुक्ल के अध्यक्षता में श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता कराई गई |

 निर्णायक मंडल में श्री बलभद्र शुक्ल एवं डॉक्टर रमापति त्रिपाठी थे | छात्रों ने श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में खूब दमखम दिखाएं और अभी पांडे ने प्रथम अंकित दुबे ने द्वितीय सौरभ पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया | श्रद्धांजलि समर्पण में छात्रों में अभी पांडे, सूरज तिवारी एवं प्राध्यापकों में श्री बलभद्र शुक्ल डॉ रमापति त्रिपाठी ने अपने उद्गार व्यक्त किए अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रह्मानंद शुक्ल ने कहा की श्रीमती भागीरथी मिश्राणी ने अपनी संपत्ति को सुव्यवस्थित और उचित स्थान में दान दिया है उनके इस पुण्य से 


उनकी आत्मा पूर्ण शांति को और पूर्ण तृप्ति को प्राप्त करती होगी और इस विद्यालय को अपने पुण्यअंश को प्रदान करती होंगी | उन्होंने संस्कृत जगत में इस विद्यालय को प्रतिष्ठित करने पर भी बल दिया और कहा की प्रदेश में नहीं अपितु देश और विदेश के मुख्य पटल पर यह विद्यालय अंकित है राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में यहां के छात्रों ने स्वर्ण पदक जीतकर  इस देश को गौरवान्वित किया है तथा अपने विद्यालय को प्रतिष्ठित किया है |

बैठककर भाजपा के साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियाँ बताया गया-

सीखड़ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी सीखड़ मंडल की बैठक स्मृति सभागार मगरहा में आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि काशी प्रांत के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह रहे बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिलीप  सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा साढें 4 साल में जो विकास कार्य किए हैं किसी भी अन्य सरकारों ने नहीं किया है भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में गुंडाराज पूरी तरह समाप्त हो गया 

370 धारा समाप्त किया  गया जिसके चलते आज कश्मीर के लोग खुशहाल हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  के रहते आरक्षण पर कोई खरोच तक नहीं आएगी उन्होंने कहा कि स्वर्ण में भी गरीब है उनके लिए भी 10 परसेंट आरक्षण देने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया गया है भाजपा के शासनकाल में अपराधियों को पूरी तरह से अंकुश लगा है अपराधियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर लगाकर ढाया गया है


 कश्मीर में मिलिट्री के जवानों पर पत्थर फेंकने का जो काम किया जा रहा था आज सरकार के सख्त रवैए के चलते पत्थरबाजी पूरी तरह से बंद हो गई   उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य करती है  बैठक के पूर्व मगरहा चौराहा एवं गांव में भाजपा के साढ़े 4 साल पूरा होने पर विकास कार्यों की पर्ची लोगों में मुख्य अतिथि ने वितरित किया बैठक 


की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा किया गया उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ‌ फुलगेन सिंह मंडल महामंत्री आनंद शर्मा मंडल मिडिया प्रभारी ज्ञान धर शुक्ला मंडल महामंत्री नीरज पांडे मंडल महामंत्री विजय भारद्वाज पटेल राहुल त्रिपाठी दिनेश मिश्रा एस पी पाठक सुभम पाठक सहित काफी संख्या में बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


आंगनवाड़ी केंद्र खोल किया बच्चों का स्वागत-


सीखड़, कोराना वायरस महामारी की वजह बिगत कयी माहों से बन्द पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने  के लिए सरकारी आदेशानुसार  जिला कार्यक्रम अधिकारी बाड़ी वर्मा के दिशा निर्देशन मे   बालबिकास परियोजना अधिकारी व  मुख्य सेविका ज्योतिमा सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार 4 अक्टूबर को आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्नेहलता पांडेय सहायिका अनिता पांडेय लालपुर प्रथम आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता मौर्या सीखड़ र्थड 


 ने मासिक कलेन्डर  के अनुसार सुबह 10 बजे अपने 3 से 6वर्ष के  पंजिकृत बच्चो  को बुलाकर ग्राम प्रधान लालपुर  अजय कुमार यादव की गरिमामयी  उपस्थिति में  बच्चों का स्वागत  किया फिर सभी  बच्चों के साथ मां सरस्वती की प्रार्थना किया सभी कार्यकत्री स्नेहलता पांडेय द्वारा उसके बाद केन्द्र पर आए हुए सभी बच्चों को प्रधान द्वारा  टाफी बिस्कुट बितरण करते हुए केन्द्र पर नियमित आने वाले बच्चों को डेस देने के लिए 

 आंगनबाड़ी कार्यकत्री से वादा किए की मैं जल्द से जल्द आपके के यहां पढ़ने वाले बच्चों डेस दुंगा ।यह बात सुनते हुए सभी बच्चे प्रसन्नता से खिल उठे।वहीं सीखड ग्राम प्रधान चन्द्रबली यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र सीखड र्थड पर बच्चों के बीच केक‌ काट कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया केन्द्र पर बच्चो के साथ कुछ अभिभावक भी मौजूद रहे।


5अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभूति सम्मान समारोह का आयोजन-


अदलहाट, मिर्जापुर। क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला में ज्योतिर्मय सहोदया स्कूल के तत्वाधान में 5अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभूति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है


 जिसमें वाराणसी व मिर्ज़ापुर जनपद के सीबीएसई के 28 स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मानित किए जायेंगे।उक्त जानकारी विद्यालय के चेयरमैंन डॉ. नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने दी है।


शारदीय नवरात्र मेले की तैयारी को देखते हुए मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया-


मंगलवार तक सभी तैयारी कर लेने के लिए दिए कड़े निर्देश विंध्याचल शारदीय नवरात्र मेला 6/7 अक्टूबर से प्रारम्भ होने जा रहा है जिसको देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी मेला क्षेत्र बरतर तिराहा,सदर बाजार, चिकान टोला, नई वी आई पी रोड,पुरानी वी आई पी रोड, बावली चौराहा, बंगाली चौराहा,स्टेट बैंक चौराहा, रेहड़ा चुंगी,स्टेशन रोड,दीवान घाट,बलुआ घाट,पक्का घाट, बाबू घाट,परशु राम घाट,गुदारा घाट,अखाड़ा घाट का भ्रमण किया और मंगलवार तक मेले की पूरी तैयारी कर लेने के लिए मेले में लगे नगर पालिका से सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश भी दिए।

गंगा घाट पर बिजली के खम्भे लग चुके है जिसमे से उन्होंने तिवारीपुर बस्ती के मल्लहिया घाट तक बिजली के बल्ली लगने के लिए निर्देश दिए। गंगा जी मे लगे बैरिकेडिंग की मजबूती की भी जानकारी लिये।नगर पालिका से सम्बंधित लगे बिजली के खम्भों को भी देख कर मेला क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए भी कड़े निर्देश दिए। 


विशेष कर गलियों और सड़कों के साथ गंगा घाटों तथा मन्दिर परिक्रमा क्षेत्र एवं पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मेले में लगे सफाई नायकों और सफाई कर्मियों को भी निर्देशित किया गया। गंदगी और कोरोना तथा मच्छर से होने वाले बीमारी को देखते हुए शाम को पूरे मेला क्षेत्र में फॉगिंग करने के लिए भी कड़ी निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में पेय जल के लिए दर्शनार्थियों को भटकना न पड़े इसलिए घाटों पर और जगह जगह नल की टोटी भी लगाए गए है।


इस मौके पर सभासद पति संगम त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, जलकल अभियंता सुधीर  कुमार वर्मा जी नगर अभियंता सुनील कुमार मौर्य, अवर अभियंता मनोज सोनकर ,अंजली यादव,सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,अनिल रावत,जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव,बृजेश,देवेन्द्र सिंह,सफाई नायक आशीष, आदि लोग उपस्थित रहे।

कांशी राम मिशन का उद्देश्य सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय-


 चुनार -काशी  राम मिशन के तत्वाधान में बहुजन समाज पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर सोमवार को एक दिवसीय कांशी राम विचार यात्रा एक कदम परिवर्तन की ओर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बसारतपुर गांव में किया गया बतौर मुख्य अतिथि डॉ सरदार सुरेश सिंह प्रदेश प्रवक्ता मिशन कांशी राम उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व जिले के जिला अध्यक्ष द्वारा मान्यवर कांशी राम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

कांशी राम मिशन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने कहा कि कांशी राम मिशन का उद्देश्य सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित है और बसपा को बाहर से मजबूती देने के लिए चलाया जा रहा है पांचवी बार बसपा की सरकार बनाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा में 403 दिन तक कांशी राम विचार यात्रा निकाली जाएगी।


 मिर्जापुर जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने 5 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा कैडर कैंप वॉल पेंटिंग भी कराया जाएगा वह यात्रा के माध्यम से सभी लोगों को कांशी राम के विचारों से अवगत कराया जाएगा और उन्हें बहुजन समाज पार्टी से जोड़ा जाएगा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार तथा संचालन मनीष कुमार ने किया इस अवसर पर विनय कुमार बसपा नेता वाराणसी, रणविजय प्रताप मुख्य पूर्वांचल प्रभारी, विजय गौतम, हरिकेश यादव


 ,दीपांकर बौद्, श्रीकांत बौद्ध, सूरजभान ग्राम प्रधान मिशन सिंगर अनुजा बौद्ध मड़िहान जिला प्रभारी पवन कुमार गौतम, रवि शंकर गौतम आनंद कुमार राकेश कुमार विशाल कुमार अर्जुन धर्मवीर रमाकांत बौद्ध आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर के सद्दूपुर में कोरोना वैक्सिन का टीकारण किया गया-


चुनार। सद्दुपुर में नगर पालिका परिषद चुनार के सभासद करतार सिंह के देखरेख में कोरोना वैक्सिन का  टीकाकरण संम्पन्न हुआ ।जिसमे प्रथम डोज़ 132 लोगों का एवम द्वितीय डोज 36 लोगो का  वैक्सीनेशन किया गया।


टीकाकरण में प्रेमशंकर गुप्ता ,शिव कन्नौजिया,अजीत शर्मा सहित मुहल्ले के लोगो ने अपना सहयोग प्रदान किया।और  टीकाकरण के लिए सभासद करतार सिंह को धन्यवाद दिया।


        मिर्जापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जिला टी. बी. अस्पताल व जिला चिकित्सालय ,एवं महिला हॉस्पिटल  में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के बाल प्रकोष्ठ जिला प्रमुख  मीनाक्षी टंडन व संचालन जिला प्रवक्ता स्मृति गुप्ता ने किया ।


              शिविर को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि महिला, बच्चों, गरीब व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को उनके अधिकार की प्राप्ति, नि:शुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार मा. न्यायालय द्वारा दिया गया है, इसके अंतर्गत निशुल्क विधिक परामर्श व सरकारी खर्च पर अधिवक्ता की सुविधा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाती है।


                शिविर में आकाश प्रिय,गोलू अली, धीरज पांडेय, ,अशोक कुमार , महिला व पुरूष इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel