अपहरण जैसे संगीन मामले को पुलिस कर रही नजरअंदाज

अपहरण जैसे संगीन मामले को पुलिस कर रही नजरअंदाज

पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की उम्मीद ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला गोण्डा- सीएम का सख्त आदेश है कि पीड़ितों के हितों को देखते हुए पुलिस द्वारा संगीन मामलों में सख्त कार्यवाही की जाये मगर परसपुर थाने व चौकी की पुलिस इस आदेशों से बेखबर है जहाँ थाना क्षेत्र के ग्राम सरैंया पूरे

पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की उम्मीद

ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला
 
गोण्डा-
सीएम का सख्त आदेश है कि पीड़ितों के हितों को देखते हुए पुलिस द्वारा संगीन मामलों में सख्त कार्यवाही की जाये मगर परसपुर थाने व चौकी की पुलिस इस आदेशों से बेखबर है जहाँ थाना क्षेत्र के ग्राम सरैंया पूरे पटखन पुरवा मे दबंगों द्वारा एक लड़के को  कट्टे की नोक पर अगुवा कर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी।

  पीड़ित पिता के तहरीर पर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा आरोपी के घर से लड़का बरामद भी किया गया। बावजूद इसके यहाँ की पुलिस सोयी हुई है, जिसे शायद किसी अनहोनी घटना का इन्तजार है।जहाँ से प्रभावी कार्यवाही न देख डरे सहमे पीड़ित पिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की फ़रियाद की है। इतना कुछ होने के बावजूद यहाँ की खाकी इसे दर किनार कर चैन की बंशी बजा रही है 

प्रकरण परसपुर के ग्राम सरैंया स्थित पूरे पटखन पुरवा का है जहाँ के निवासी लल्लन पाण्डेय ने दिनांक 02 जनवरी को एसपी आर.के नैय्यर को प्रार्थना पत्र देते हुए गाँव के ही निवासी गोपी नाथ पाण्डेय व भरोंचा मौजा दूरोनी निवासी रमेश उपाध्याय पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र में यह दर्शाया था

कि दिनांक 27 दिसंबर को रात्रि 08 बजे उपरोक्त गण के साथ आधा दर्जन अन्य लोग कई मोटरसायकल से आये और उसके बेटे हरीश को कट्टे की नोक पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे सहन दरवाजा से अगुवा कर ले गए जिसकी तहरीर उसने शाहपुर धनावा चौकी इंचार्ज को दी जिसके उपरान्त चौकी इंचार्ज द्वारा आरोपी युवक के घर से लड़का बरामद किया गया मगर उसके बाद कोई कार्यवाही न होते देख डरे सहमे पीड़ित पिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले मे प्रभावी कार्यवाही करवाकर न्याय दिलाने की फ़रियाद की है, इतना कुछ हो जाने के बावजूद यहाँ की खाकी के कानो तक जूँ न रेंगा और इस संगीन जैसे मामले में भी चुप्पी साधे बैठी है।

थाने से असंतुष्ट पीड़ित ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

प्रकरण के सन्दर्भ मे जब पीड़ित पिता से यह पूछा गया कि आप पुलिस चौकी के बाद क्या थाने पर गए थे तो उनका कहना था कि थाने पर कोई भी कार्यवाही सार्थक रूप से पता नही चलता इसलिए हमने एसपी साहब के पास जाना बेहतर समझा।

बहरहाल पीड़ित पिता ने यह भी कहा है कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। एस.ओ के बारे में इनका कहना है कि उन्होंने कहा है कि जांच कर कार्यवाही करेंगे यहाँ सोंचने का विषय तो यह है कि पीड़ित के अनुसार जब आरोपी के घर से लड़का बरामद हुआ है इसके बावजूद पुलिस कार्यवाही की बजाय जांच का सहारा लेकर मामले को ठन्डे बस्ते में डालने की कोशिश कर रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel